Greater Noida West: अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर पूरे देश में जबर्दस्त उत्साह का माहौल है। अपने आराध्य श्रीराम के स्वागत के लिए लोग तैयारियों में जुटे हैं। जो इस मौके पर अयोध्या नहीं जा पा रहे हैं वह भी इस मौके को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह से एक दिन पहले ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 10 स्थित महागुन मंत्रा 2 सोसाइटी में भी उत्सव का माहौल है। यहां के करीब 280 फ्लैट्स में रह रहे रेजिडेंट्स को प्रभु श्रीराम लिखे झंडे बांटे गए। बच्चे, बुजुर्ग, महिलाओं समेत सोसाइटी के सभी लोग राममय दिखाई दिए।
महागुन मंत्रा 2 के निवासियों ने बताया कि अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर सोसाइटी में 22 जनवरी को ही हवन-पूजन किया जाएगा। इसके बाद भंडारे का भी आयोजन किया गया है। निवासियों का कहना था कि यह ऐतिहासिक मौका है जिसे हर व्यक्ति को सेलिब्रेट करना चाहिए। राम सबके हैं और सभी को उनके आदर्शों से प्रेरणा लेना चाहिए और इस मौके को यादगार बनाना चाहिए।
निवासियों ने बताया कि मौजूदा समय में सोसाइटी के 4 टावरों में करीब 280 फ्लैट्स में लोग रह रहे हैं। सभी ने 22 जनवरी के लिए खूब तैयारियां की हुई हैं। अपने घरों में श्रीराम का ध्वज लगाने के साथ ही वह टीवी और अन्य सोशल मीडिया माध्यमों के जरिए प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देखने के लिए उत्सुक हैं। सोसाइटी में सभी धर्म और संप्रदायों के लोग रहते हैं और सभी लोग हर त्योहार और खास मौकों को मिलजुल कर मनाते हैं।