टीआरपी(TRP) न्यूज़ चैनल की जान मानी जाती है। जो काफी हद तक चैनल की दशा और दिशा तय करती है। ऐसे में अगर कोई चैनल दो साल के अंदर ही पहले से Establish चैनलों की कतार में खुद को मजबूती से खड़ा कर ले तो इससे अच्छी बात भला और क्या हो सकती है।




इसी को सेलिब्रेट करने के लिए टाइम्स नाउ नवभारत की एडिटर-इन-चीफ नविका कुमार ने बढ़ती टीआरपी से खुश होकर चैनल के पत्रकारों को ग्रैंड पार्टी दी। जो उनके लिए किसी बड़े सरप्राइज़ से कम नहीं था। पार्टी में मौजूद सभी पत्रकारों ने इस मैज़िक Moment का जमकर लुत्फ उठाया।
टाइम्स नेटवर्क के एमडी और सीईओ एमके आनंद, सीनियर एंकर पद्मजा जोशी, राहुल शिवशंकर, कंसल्टिंग एडिटर सुशांत सिन्हा, सीनियर एग़्जीक्यूटिव एडिटर रंजीत कुमार, आउटपुट एडिटर सत्य प्रकाश, प्रोडक्शन हेड अनुपम श्रीवास्तव, नवीन कुमार समेत तमाम वरिष्ठ और कनिष्ठ सहयोगी मौजूद रहे।


ख़ास मौके पर एडिटर इन-चीफ नविका कुमार ने चैनल में काम करने वाले पत्रकारों को बधाई दी साथ ही जोश और जूनून के साथ आगे बढ़ने की अपील की।

चैनल में सीनियर एग़्जीक्यूटिव एडिटर रंजीत कुमार ने कहा कि टाइम्स नाउ नवभारत की टीम ..मीडिया की बेस्ट टीम है। रंजीत कुमार ने ये भी दावा कि- ये टीम आगे भी बड़ा उलटफेर करेगी

‘टाइम्स नेटवर्क’ के हिंदी का समाचार चैनल ‘टाइम्स नाउ नवभारत’ (Times Now Navbharat) 1 अगस्त 2021 को लॉन्च हुआ था। चैनल की टैग लाइन ‘अब बदलेगा भारत, बनेगा नवभारत’ है। वरिष्ठ पत्रकार नविका कुमार के मार्गदर्शन में चैनल हर दिन नई ऊंचाईयों को छू रहा है।
ख़बरीमीडिया की तरफ से टाइम्स नाउ नवभारत की पूरी टीम को बधाई!

