Senior Citizen Saving Scheme: सीनियर सिटीजंस के लिए बड़ी और अच्छी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि समय समय पर सरकार सीनियर सिटीजनों के लिए कई प्रकार की स्कीम लाती रहती है, उन्हीं स्कीम में से एक स्कीम है सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS 2024)। सिनियर सीटीज़न सेविंग स्कीम को बुजुर्गों के लिए वरदान कहा जाता है। यह सरकार के द्वारा शुरू की गई बचत योजना है। जो सीनियर सिटीजंस के लिए अच्छी बचत योजना मानी जाती है।
ये भी पढ़ेंः Ghaziabad का एक सैलून इतनी चर्चा में क्यों है?
जानिए कौन हैं सीनियर सीटीजन
आपको बता दें कि ऐसे नागरिक जिनकी उम्र 60 साल से लेकर 80 के बीच होती है ऐसे नागरिक सीनियर सिटीजन कहलाये जाते हैं। 80 साल या उसके ऊपर के नागरिक सुपर सीनियर सिटीजन की श्रेणी में आते हैं। लेकिन इस योजना में निवेश करने के लिए रिटायर कर्मी की उम्र 50 साल है तो भी इसमें निवेश कर सकते है।
सीनियर सिटीजन स्कीम के लिए कैसे खोलें एकाउंट
इस योजना में आप निवेश के लिए बैंको के माध्यम से या पोस्ट आफिस के माध्यम से खाता खोल निवेश कर सकते हैं। करीब करीब सभी बैंक इस योजना का लाभ दे रही हैं।
ये भी पढ़ेंः Noida: मौत बनकर बस सोसायटी के अंदर घुसी..पढ़िए दर्दनाक खबर
कितनी राशि कर सकते हैं जमा
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (Senior Citizen Saving Scheme) में आप अधिकतम 30 लाख रुपए तक पैसे जमा कर पाएंगे। अगर आप अकेले एकाउंट खोलते हैं तो 9 लाख रुपये तक जमा कर पाएंगे। वही पर अगर आप सयुंक्त खाता यानी कि पत्नी के साथ जॉइंट एकाउंट खोलना चाहते है तो आप 30 लाख तक निवेश सकेंगे।
खाता खोलने की तारीख से लेकर 5 साल के बाद जमा रकम मैच्योर होती है. अगर आप इसको बढ़ाना चाहते है तो 3 साल के लिए और बढ़ा सकते है।
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में कितना मिलता है ब्याज
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में आप कुल 5 साल तक के लिए निवेश कर सकते हैं। इस समय इस स्कीम पर निवेश की गई कुल राशि पर 8.2 फीसदी के हिसाब से ब्याज दर का लाभ मिलेगा। इस स्कीम में आप 1,000 रुपये से लेकर 30 लाख रुपये तक का निवेश कर पाएंगे। इस योजना में आपको तिमाही के आधार पर ब्याज आपके खाते में जमा होता है।
क्या है इस स्कीम के लिए पात्रता
इस स्कीम के लिए कोई भी सिनियर सिटीजन स्वयं या पति/पत्नी के साथ संयुक्त रूप से एकाउंट खोल सकता है।
NRI और HUF परिवार इन नियमों के तहत खाता खोलने के पात्र नहीं हैं।
एक व्यक्ति जिनकी ऐज 60 साल या उससे ज्यादा हो वो निवेश कर सकता है।
जिनकी आयु 55 वर्ष या उससे अधिक लेकिन 60 वर्ष से कम है और जो एकाउंट खोलने की तारीख को सुपरएन्यूएशन या VRS पर सेवानिवृत्त हो चुके हो।
50 वर्ष की आयु के रक्षा सेवाओं से सेवानिवृत्त कर्मी भी इस योजना में निवेश कर सकते हैं।
सिनियर सिटीजन स्कीम की विशेषताएँ
01.04.2024 से प्रभावी नियम के मुताबिक इस योजना में आप 1000 की न्यूनतम जमा या अधिकतम 30 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं।
5 साल की मैच्युरिटी पूरा होने के बाद खाते की अवधि और 3 साल के लिए बढ़ाई भी जा सकती है।
भारत सरकार द्वारा समय-समय पर दिए गए निर्देशों के मुताबिक कुल जमा राशि पर तिमाही आधार पर ब्याज मिलेगा। वर्तमान में ब्याज की दर 8.20% प्रतिवर्ष है जो 01.04.2024 से प्रभावी है।
अगर खाताधारक द्वारा प्रत्येक तिमाही में देय ब्याज का दावा नहीं करता है तो ऐसी ब्याज राशि पर अतिरिक्त ब्याज नहीं मिलेगा।
दोनों पति/पत्नी एक-दूसरे के साथ सिंगल अकाउंट और ज्वाइंट अकाउंट भी खोल निवेश कर सकते हैं।
निवेश करने वाला व्यक्ति या एक से अधिक व्यक्तियों को नॉमिनी बना सकता है।
जमाकर्ता द्वारा किया गया नामांकन रद्द या परिवर्तित भी किया जा सकता है।
एकाउंट खोलने के समय की गई जमा राशि का भुगतान पांच वर्ष या उसकी समाप्ति पर या खाता खोलने की तारीख से खाते की अवधि बढ़ाने की स्थिति में आठ वर्ष की समाप्ति के बाद किया जाएगा।
अगर इस योजना में बीच मे आप कुछ धनराशि निकालना चाहेंगे तो इसको ऊपर जुर्माना भुगतान करके निकाल सकते है!
जानिए कितना पैसा मिलेगा
मान लेते हैं कि अगर आप 10 लाख इस योजना में निवेश करते है तो 1 लाख पर आपको सालाना 8200 ₹ मिलता है तो उसी प्रकार 10 लाख पर सालाना 82000 ₹ मिलेगा।
5 साल के बाद मैच्यूरिटी पूरा होने पर 4 लाख 10 हजार केवल ब्याज ब्याज ही मिलेगा इसके साथ मूलधन का 10 लाख यानी की 5 साल बाद कुल 14 लाख 10 हजार आपके हाथ मे आ जायेगा। अगर आप 5 लाख निवेश करते है तो आपको एकमुश्त 2 लाख 10 हजार ब्याज मिलेगा।