Google: गूगल अपने करीब 10.2 करोड़ उपभोक्ताओं को 5238 करोड़ रुपये का भुगतान करने वाला है। गूगल (Google) पर आरोप था कि वह प्ले स्टोर पर मौजूद ऐप्स के लिए यूजर्स (Users) से ज्यादा रकम वसूल रहा है। इस मामले में अमेरिकी अदालत में कंपनी केस (Company Case) हार गई। अगर आप भी एंड्रॉयड यूजर हैं तो आपकी भी किस्मत चमक सकती है। पढ़िए पूरी खबर…
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः Home Loan: शुरुआती 3 EMI नहीं भरी तो होगी ये कार्रवाई
दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी गूगल (Google) को अपनी मनमानी करने की कड़ी सजा मिली है। अब अमेरिका में कंपनी को 70 करोड़ डॉलर (करीब 5,823 करोड़ रुपए) चुकाने होंगे। बता दें कि मार्केट में एंड्रॉइड की मजबूत स्थिति का गलत फायदा उठाने के केस में गूगल को कोर्ट में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा।
गूगल अपने करीब 10.2 करोड़ उपभोक्ताओं को 5238 करोड़ रुपये का भुगतान करने वाला है। अगर आप भी एंड्रॉयड यूजर है तो आपकी भी किस्मत चमक सकती है। बता दे कि गूगल को एंड्रॉयड मोबाइल ऐप मार्केट में अपने गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) के प्रभुत्व से संबंधित एक अविश्वास मुकदमे का सामना करना पड़ा है।
आरोप यह था कि गूगल (Google) ने एकाधिकार बनाने के लिए अपने नियंत्रण का लाभ उठाया, जिसके परिणामस्वरूप उपभोक्ताओं के लिए कीमतें बढ़ गई। इस मुकदमे को निपटाने के लिए, गूगल $700 मिलियन के भुगतान पर सहमत हुआ। जिसमें से $630 मिलियन यानी 5238 करोड़ रुपये का भुगतान उपभोक्ताओं को किया जाएगा।
जानिए क्या है पूरा मामला?
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गूगल पर आरोप था कि वह प्ले स्टोर (Play Store) पर मौजूद ऐप्स के लिए यूजर्स से ज्यादा रकम वसूल रहा है। इसके लिए कंपनी अवैध तरीके से पाबंदियां लगा रही है और ऐप्स के डिस्ट्रीब्यूशन में भी भेदभाव कर रही है। इसके साथ ही ग्राहकों से ऐप के अंदर लेनदेन करने पर भी अनावश्यक शुल्क वसूलने का आरोप था।
यूजर्स को कितना पैसा मिलेगा?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस केस में अमेरिकी अदालत (American Court) के आदेश के बाद, हर ग्राहक को सेटलमेंट में कम से कम 2 डॉलर की रकम मिलेगी। वहीं गूगल प्ले स्टोर पर ग्राहकों द्वारा 16 अगस्त 2016 से 30 सितंबर 2023 के बीच खर्च की गई। राशि के हिसाब से उन्हें अतिरिक्त रकम दी जाएगी। इस मामले से जुड़े वकीलों की मानें तो करीब 10.2 करोड़ यूजर्स को इस सेटलमेंट अमाउंट (Settlement Amount) का हिस्सा पाने के लिए एलिबिजल हो सकते है।
करीब 10.2 करोड़ लोगों को मिलेगा पैसा
बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक 630 मिलियन डॉलर (5238 करोड़ रुपये) के भुगतान का उद्देश्य उन उपभोक्ताओं को मुआवजा देना है। जिन्हें गूगल (Google) के इस रवैये के कारण ज्यादा कीमतों का सामना करना पड़ा होगा। मामले से जुड़े वकीलों की संभावना है कि लगभग 102 मिलियन यानी (10.2 करोड़) लोग इस सेटलमेंट अमाउंट का एक हिस्सा प्राप्त करने के लिए एलिजिबल हो सकते हैं।
इन लोगों के अकाउंट में ऑटोमैटिक आएगा पैसा
आपको बता दें कि एलिजिबल लोगों (Eligible People) में से लगभग 70 फीसदी जो लगभग 71.4 मिलियन (7.14 करोड़) लोगों के बराबर है। उनको ऑटोमैटिक मुआवजा मिल सकता है। इसका मतलब यह है कि इन व्यक्तियों को भुगतान के अपने हिस्से का दावा करने के लिए कोई कार्रवाई करने की जरूरत नहीं होगी। डिस्ट्रीब्यूशन प्रोसेस को एलिजिबल उपभोक्ताओं की खुद-ब-खुद पहचान करने और मुआवजा देने के लिए डेवलप किया जा सकता है।
नोटिफिकेशन ईमेल यूजर के गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) अकाउंट से जुड़े ईमेल एड्रेस पर भेजा जाएगा। यदि यह ईमेल एड्रेस पेपैल या वेनमो अकाउंट से जुड़ा है, तो पैसा इनमें से किसी एक प्लेटफॉर्म के माध्यम से भेजा जाएगा। पेपैल या वेनमो के माध्यम से पेमेंट प्राप्त करने वालों को पेमेंट कंफर्मेशन का एक ईमेल भी मिलेगा।
जो लोग बड़े भुगतान के लिए एलिजिबल है। लेकिन उन्हें पेपाल (Paypal), वेनमो या किसी अन्य विधि के माध्यम से भुगतान प्राप्त नहीं हुआ है। वे चेक के माध्यम से भुगतान प्राप्त करने की उम्मीद कर सकते हैं।
अभी तक, यह स्पष्ट नहीं है कि शेष 30 फीसदी एलिजिबल लोग अपने पैसे का दावा कैसे कर पाएंगे। आमतौर पर एलिजिबल लोगों के लिए क्लेन फाइन करने या पेमेंट रिक्वेस्ट करने के लिए एक डेडिकेटेड वेबसाइट (Dedicated Website) बनाई जाती है। यदि आप इस समूह का हिस्सा हैं तो इसके बारे में अपडेट या निर्देशों पर नजर रखें।