Google one Light

Google one Light: 15 रुपए में 30 GB स्टोरेज..भारत में लॉंच हुआ गूगल वन लाइट

Trending
Spread the love

Google one Light: 15 रुपये में 30GB स्टोरेज, जानिए गूगल का खास ऑफर

Google One Light: अगर आपके भी फोन में स्टोरेज फुल हो गया है और आप क्लाउड स्टोरेज (Cloud Storage) खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए। आपको बता दें कि Google One ने एक लाइट प्लान लॉन्च कर दिया है, जो कम कीमत में क्लाउड स्टोरेज (Cloud Storage) ऑफर करता है। गूगल ने इसी सप्ताह नए प्लान को लॉन्च किया है। यह प्लान फिलहाल कुछ यूजर्स को ही मिल रहा है। इसके साथ ही कुछ यूजर्स को ये प्लान भी डिस्काउंट (Discount) के साथ भी मिल रहा है। कंपनी Google One के सस्ते प्लान पर काफी समय से काम कर रही थी। यह प्लान Google One के बेस प्लान से भी कम कीमत पर आ रहा है। Google One Lite में फ्री क्लाउड के साथ ही कोई अन्य बेनिफिट नहीं मिलेगा। आइए विस्तार से जानते हैं इस प्लान के बारे में…

ये भी पढ़ेंः Hotel Booking: अब दिन भर नहीं..घंटे के हिसाब से बुक करें रूम

Pic Social Media

कुछ यूजर्स को ही अभी दिख रहा है ये प्लान

Google One Lite प्लान को कंपनी ने रोलआउट कर दिया है। लेकिन अभी यह प्लान कुछ यूजर्स को ही दिख रहा है। ये सब्सक्रिप्शन आपको गूगल वन ऐप में दिखेगा। यह प्लान कुछ यूजर्स को दिख रहा है और कुछ को नहीं। संभव है कि कंपनी ने इसे रोलआउट किया है और ये धीरे-धीरे सभी यूजर्स तक पहुंचेगा।
इस प्लान के लिए यूजर्स को Google One ऐप इंस्टॉल करना पड़ेगा। जैसे ही आप अपग्रेड पेज पर जाएंगे, आपकी स्क्रीन पर Google One Lite प्लान मिल जाएगा। इसे आप मंथली और ऐनुअल दोनों ही टाइम पीरियड के लिए खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः IIT जोधपुर में डेटा साइंस और AI का नया कोर्स शुरू, अब AI विषय में मिलेगी डिग्री

जानिए क्या मिलेगा इस प्लान में?

आपको बता दें कि Google One Lite में आपको 30GB क्लाउड स्टोरेज मिल रहा है। इसके लिए आपको 59 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। वहीं इसका ऐनुअल सब्सक्रिप्शन आप 589 रुपये में खरीद सकते हैं। कुछ यूजर्स को स्पेशल डील भी मिल रही है। यह डील सिर्फ पहले महीने के सब्सक्रिप्शन के साथ मिलेगी।
रिपोर्ट्स की मानें, तो कुछ यूजर्स को कंपनी 15 रुपये के मंथली चार्ज पर दो महीने की सर्विस ऑफर कर रही है। हालांकि इस सब्सक्रिप्शन में आपको क्लाउड स्टोरेज के अलावा कोई अन्य बेनिफिट नहीं मिलेगा। आपको बता दें कि कंपनी का बेस प्लान 130 रुपये का आता है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

इसमें आपको 100GB क्लाउड स्टोरेज मिल रहा है। आप 5 लोगों में अपने स्टोरेज को शेयर भी कर सकते हैं। लेकिन लाइट प्लान के साथ आपको AI फीचर्स नहीं मिलेंगे। Gemini पावर्ड AI फीचर्स सिर्फ प्रीमियम प्लान के साथ ही मिल रहा है, जिसमें यूजर्स को 2TB का क्लाउड स्टोरेज मिलेगा। इसकी कीमत 1950 रुपये प्रति माह है।