दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेविगेशन ऐप Google Maps में ढेरों फीचर्स का फायदा मिलता है
Google Maps Trics: अब से कोई नहीं अपनी लोकेशन छिपा पाएगा। क्योंकि आज हम आपको गूगल मैप (Google Maps) के इन फीचर्स के बारे में बताएगें। दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेविगेशन ऐप (Navigation App) गूगल मैप्स में ढेरों फीचर्स का फायदा मिलता है लेकिन कई यूजर्स को सभी ट्रिक्स के बारे में नहीं पता। अगर आप चाहें तो गूगल मैप्स की मदद से किसी की लोकेशन जब चाहें पता कर सकते हैं और इसके लिए सामने वाले को खास ‘लोकेशन शेयरिंग’ (Location Sharing) फीचर इस्तेमाल करना होगा। पढ़ें पूरी डिटेल्स…
ये भी पढ़ेः Personal Loan: ये बैंक ऑफर कर रहा है सबसे सस्ता पर्सनल लोन
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
आपको बता दें कि गूगल ने अपने ऐप में ‘लोकेशन शेयरिंग’ (Location Sharing) का विकल्प इसीलिए दिया है, जिससे अपनी लोकेशन सामने वाले के साथ शेयर की जा सके और करीबी लोगों की लोकेशन का पता चलता रहे। ध्यान रहे, किसी व्यक्ति को बिना उनकी अनुमति के ट्रैक करना गैरकानूनी और निजता के हनन के बराबर है। Google Maps फीचर का इस्तेमाल केवल तभी करें जब आपकी ओर से ट्रैक किए जाने वाले व्यक्ति ने खुद इसकी अनुमति दी हो।
लोकेशन शेयरिंग फीचर को ऐसे करें इनेबल
- सबसे पहले Google Maps ऐप ओपन करें।
- इसके बाद आपको अपने प्रोफाइल आइकन पर टैप करना होगा।
- अब यहां ‘Location Sharing’ चुनें और फिर उन लोगों को चुनें जिनके साथ आप अपनी लोकेशन शेयर करना चाहते हैं।
- आप यह भी चुन सकते हैं कि आप कितने वक्त तक के लिए अपनी लोकेशन शेयर करना चाहते हैं।
ये भी पढ़ेः RBI ने Cheque क्लियर को लेकर दी बड़ी खुशखबरी
यूजर की लोकेशन इस तरह कर सकते हैं ट्रैक
डिवाइस में गूगल मैप्स (Google Maps) ओपन करें और उस यूजर के नाम पर टैप करें, जिसकी लोकेशन ट्रैक (Location Track) करना चाहते हैं। फौरन मैप पर उस यूजर की वर्तमान लोकेशन दिखा दी जाएगी। इसके अलावा आप किसी यूजर से लाइव लोकेशन शेयर करने के लिए भी कह सकते हैं, जिसके बाद उसकी लोकेशन ट्रैक की जा सकती है।