Google का यूज तो आज के समय सभी करते हैं, लेकिन कितने लोगों को पता है कि आखिरकार Google App क्या है, Google App को बनाने वाला कौन है? यदि नहीं पता तो इसका जवाब आज हम आपको देने वाले हैं। वो भी पूरी डिटेल के साथ।
सबसे पहले जानिए कि Google Company क्या है –
Google केवल भारत ही नहीं बल्कि विश्व की सबसे बड़ी Search Engine Company है। Google में आप कुछ भी सर्च कर सकते हैं, जिसके बारे में जानकारी लेना चाहते हैं। साथ ही साथ Google एक Multinational company भी है। Search Engine के साथ इसके कुछ और बिज़नेस है जैसे Internet Analytics, Cloud Computing जैसी सेवाएं भी ये देती हैं।
एक्जाम्पल के तौर पर अगर हम आपको समझाने कि कोशिश करें तो समझिए जैसे कि Google Drive, विज्ञापन सेवा, एप्लीकेशन ( प्ले स्टोर से जो भी एप्लीकेशन आप डाउनलोड करते हो), Google का खुद का ब्राउजर भी है Chrome। साथ ही खुद का ऑपरेटिंग सिस्टम ( Android) , इन सभी के जरिए Google इनकम जेनरेट करती है।
इसके अलावा Mobile Industry में भी Google Pixel मार्केट में छा गया। इसके साथ साथ E Mail, Map और 20 से भी ज्यादा Google के product दुनिया में है।
आप यकीन नहीं करेंगे कि Google मात्र एक दिन में $ 1 Million US Dollar कमाती है। इंडियन करेंसी में कन्वर्ट करें तो 6,85,22,50,000 रुपए।
अब जानिए कि Google नाम का चयन कैसे किया गया
Edward Kasner और James Newman के द्वारा लिखी गई एक किताब Mathmatics and Imagination में लिखे गए शब्द googol से प्रेरित होकर Larry Page और Sergey Brian ने अपने Search Engine का नाम चुना।
Google की खोज किसने की थी
Google को बनाने में दो Phd स्टूडेंट्स का हाथ है। इनका नाम Sergey Brin और Larry Page था। ये Stanford University, California के छात्र थे। 1995 में ये एक दूसरे से मिले थे और तब से Search Engine की शुरुआत हुई।
Google का फुल फॉर्म क्या है
Google का फुल फॉर्म – Global Organization Of Oriented Group Language Of Earth है।
कौन है Google के सीईओ
Google के CEO Sunder Pichai हैं, जो कि भारतीय मूल के हैं। वहीं, सुंदर को हर वर्ष करीब 1300- 1200 करोड़ रुपयों की कमाई करते हैं।
Google Company का मिशन स्टेटमेंट क्या है
Google के मिशन स्टेटमेंट की बात करें तो इनका मिशन स्टेटमेंट है – “हमारा मकसद है कि दुनिया के सभी जानकारियों को सुचारू रूप से व्यवस्थित करना और इसे सार्वभौमिक रूप से सुलभ और उपयोगी बनाना”।
आखिरकार Google पैसे किस तरह से कमाता है
Google केवल यूट्यूब और इसके अलावा अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर विज्ञापन बेंचकर पैसा नहीं कमाता है। Google, Google.Com, Maps, GMail सहित अपनी वेबसाइटों पर विज्ञापन देकर भी पैसा कमाता है।
Google के संस्थापक – किसके Shares ज्यादा हैं?
अब चलिए जानते हैं की Google company में किसके पास कितना share है इस Company की, वैसे Google का Share बहुत से लोगों के पास है लेकिन यहां केवल खास लोगों के नाम बताएंगे जिनके पास shares की तादाद सबसे ज्यादा है : –
1. Larry Page – 27.4%
2. Sergey Brin – 26.9%
3. Eric Schmidt – 5.5%
Google भारत में किस तरह पॉपुलर हुआ?
Google भारत में इतना ज्यादा popular होने के पीछे का मेन रीजन है जिओ। क्योंकि जब से JIO ने market में Free Internet Data लोगों को दिया और बाद में भी काफी कम rates में internet प्रदान कर रहा है, इसलिए अब लोगों को internet browse करने के लिए की YouTube पर video देखने से पहले ज्यादा सोचना नहीं पड़ता है। अब लोग बेझिझक इसका इस्तमाल कर रहे हैं।
साथ ही साथ Google दिन प्रतिदिन अपने users के लिए नई नई सेवाएं ला रहा है. हर साल ये कुछ न कुछ नयी सेवा जरूर लेकर आता है. इसलिए शायद Google केवल भारत में ही नहीं पूरे विश्व में अच्छे तरीके से अपनी पहचान बना चुका है।