Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों के लिए खुश कर देने वाली खबर है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) का पहला फुट ओवर ब्रिज एकमूर्ति गोलचक्कर पर बन कर तैयार हो गया है। तैयार हुए फुट ओवर ब्रिज (Foot Over Bridge) का इसी महीने की 10 तारीख को सांसद डा. महेश शर्मा एवं दादरी विधायक तेजपाल नागर के हाथों लोकार्पण होना है। लोकार्पण के बाद फुट ओवर ब्रिज जनता के लिए खोल दिया जाएगा।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: Gaur City में दबंगई का वीडियो देख लीजिए
ग्रेनो वेस्ट के लोगों के लिए रविवार का दिन बहुत खास होने वाला है, क्योंकि इसी दिन ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों को पहले फुट ओवर ब्रिज की सौगात मिलेगी। एकमूर्ति गोलचक्कर पर तैयार हो चुके फुट ओवर ब्रिज का लोकार्पण गौतमबुद्ध नगर सांसद डा. महेश शर्मा एवं दादरी विधायक तेजपाल नागर करेंगे। इस फुट ओवर ब्रिज में दोनों तरफ सीढ़ियों के साथ साथ लिफ्ट लगाई गई है।
प्राधिकरण की एसीईओ अन्नपूर्णा गर्ग ने कहा कि निवासियों की सुविधा के लिए तैयार हुए फुट ओवर ब्रिज का लोकार्पण आगामी रविवार 10 मार्च को होना है। इसके पूर्व ग्रेनो वेस्ट के एकमूर्ति गोलचक्कर पर बने फुट ओवर ब्रिज को तैयार देख निवासियों ने प्राधिकरण से पूछा था कि इस फुट ओवर ब्रिज का उद्घाटन कब होगा। इसका विधिवत लोकार्पण होगा या जनता ऐसे प्रयोग करने लगेगी।
आपको बता दें कि ग्रेनो वेस्ट निवासी और सामाजिक संस्थाएं काफी समय से बिजी सडकों को पार करने के लिए फुट ओवर ब्रिज की मांग उठा रहे थे। जुलाई 2023 में सामाजिक संस्था नेफोवा के प्रतिनिधि सीईओ एनजी रविकुमार से मुलाकात कर समस्या के बारे में बताया था। आम लोगों की मांग और वृहद् जनहित में सीईओ ने अपने कंसलटेंट E&Y को जल्द से जल्द फुट ओवर ब्रिज के लिए निविदा प्रकाशित करने का निर्देश दिया था।
साल 2023 के अक्टूबर महीने में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने शहर में आठ फुट ओवर ब्रिज बनाने के लिए निविदाएं बुलाई थीं, लेकिन इनमें से सिर्फ पांच फुट ओवर ब्रिज के लिए वेंडर फाइनल हो सका। जो पांच फुट ओवर ब्रिज फाइनल हुए थे उनमे से ग्रेनो वेस्ट में तीन और ग्रेटर नोएडा ईस्ट में दो स्थान पर फुट ओवर ब्रिज भी था। ग्रेनो वेस्ट में पहला फुट ओवर ब्रिज बन कर तैयार हो चुका है, दूसरे का कार्य जोरों पर जारी है और तीसरे का लोकेशन फाइनल करने की तैयारी चल रही। वहीं ग्रेटर नोएडा ईस्ट में बनने वाले दो फुट ओवर ब्रिज में से एक का भी काम अभी तक शुरू नहीं हुआ है।