Noida News: नोएडा के लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि नोएडा (Noida) के तीन क्लस्टरों में सर्फेस पार्किंग (Surface Parking) की सुविधा शुरू हो गयी है। यह पार्किंग नोएडा के 35 सेक्टरों में शुरू हुई है। बाकी बचे दो क्लस्टरों में बहुत ही जल्द पार्किंग की व्यवस्था शुरू कर दी जाएगी। पार्किंग चार्ज भी निर्धारित कर दी गई है। इसमें दो पहिया वाहनों के लिए पहले दो घंटे के लिए 10 रुपए और अगले एक घंटे के लिए 5 रुपए अतिरिक्त देना होगा। इसके साथ ही पूरे दिन के लिए 40 रुपए और मंथली पास 500 रुपए में बनेगा।
ये भी पढ़ेंः GAUR CITY के पास बड़ा हादसा..बाल-बाल बची लोगों की जान
बात करें चार पहिया वाहनों की पार्किंग चार्ज की तो पहले दो घंटे के लिए 20 रुपए, अतिरिक्त एक घंटे के लिए 10 रुपए और पूरे दिन के लिए 80 रुपए और मंथली पास 1500 रुपए पर जारी किए जाएंगे। इसके साथ ही बस और ट्रक के लिए पहले दो घंटे के लिए 40 रुपए इसके बाद एक घंटे लिए 20 रुपए और पूरे दिन के लिए 200 रुपए चार्ज किया जाएगा। बस और ट्रक के लिए मंथली रेट नहीं लिया जाएगा।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) के वरिष्ठ अधिकारी एसएन सिंह ने जानकारी दी कि क्लस्टर-1 मे सेक्टर-2,6,8,15,16,25,27,29,30,41,50,51,61 और 104 शामिल है। इस सेक्टर में एमजी इंफ्रा सॉल्यूशन कंपनी पार्किंग का काम देखेगी। क्लस्टर-3 में सेक्टर-33,54,57,58,59,60,125,126,127,132,135,144 शामिल है। इन सेक्टरों में माइल स्टोन सिक्योरिटी प्लेसमेंट सर्विस काम काम देखेगी। क्लस्टर-8 में सेक्टर-74,75,76,77,78,79,94,104,120 शामिल है। यहां आयुष पार्किंग सर्विस यहां पार्किंग देखेगी।