Bharat Gaurav Special Tourist Train: चंडीगढ़ वालों के लिए खुशखबरी की खबर है। 5 जुलाई से चंडीगढ़ से अयोध्या (Chandigarh To Ayodhya) के लिए स्पेशल ट्रेन चलेगी। चंडीगढ़ से अयोध्या धाम यात्रा भारत गौरव स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन (Bharat Gaurav Special Tourist Train) चलाने का फैसला इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन ने लिया है। आईआरसीटीसी (IRCTC) की तरफ से ट्रेन में सभी कोच थर्ड AC लगाए वह जाएंगे, जिसमें 2 श्रेणियां रखी गई हैं। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab में कौन मारेगा बाजी? देखिए Exit Poll के आंकड़े क्या कहते हैं?
ख़बरीमीडिया के Whatsapp चैनल को फौलो करें।
आपको बता दें कि कम्फर्ट कैटेगरी (Comfort Category) में सफर करने वाले 2 व 3 पैसेंजर से 22240 और 5 से 11 साल के बच्चे के लिए 20015 रुपए तय किया गया है। स्टैंडर्ड श्रेणी में 2 व 3 पैसेंजर से 18520 और बच्चा शामिल हो तो 16670 रुपए देने होंगे।
5 धार्मिक स्थलों का दर्शन करवाया जाएगा
रीजनल मैनेजर सुखविंदर सिंह (Sukhwinder Singh) ने बताया है कि पठानकोट, जालंधर, लुधियाना वाया चंडीगढ़ होते हुए स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन 5 जुलाई को चलाई जाएगी। इसमें 7 रात और 8 दिन शामिल हैं। इसके साथ ही पर्यटक को 5 धार्मिक स्थलों का दर्शन करवाया जाएगा।
IRCTC ने शुरू की बुकिंग
इस पैकेज के लिए IRCTC ने बुकिंग शुरू कर दी है। यात्रियों को सुबह, दोपहर और रात का खाना का मुहैया करवाया जाएगा, जिसके लिए नों कोई अतिरिक्त शुल्क वसूल नहीं को लिया जाएगा।
ये भी पढ़ेः 1 जुलाई से पंजाब में मिड डे मील का मेन्यू बदला..पढ़िए नया मेन्यू क्या है?
ये धार्मिक स्थल भी शामिल
ट्रेन 5 जुलाई की सुबह पठानकोट, जालंधर सिटी, लुधियाना, चंडीगढ़, अंबाला कैंट, कुरुक्षेत्र, पानीपत, सोनीपत और दिल्ली के बाद हरिद्वार होते हुए आगे जाएगी। इसमें हरिद्वार, ऋषिकेश, वाराणसी, अयोध्या धाम और प्रयागराज के विशिष्ट तीर्थ स्थल भी शामिल हैं।
ट्रेन में मिलेगी यह सुविधा
- यात्रा के बाद एल.टी.ए. सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा। आईआरसीटीसी की वेबसाइट और एजेंट्स से बुकिंग की सुविधा।
- आईआरसीटीसी के सेक्टर-34 स्थित हैड ऑफिस में भी बुकिंग की सुविधा।
- कई छोटे स्टेशनों से चढ़ने और उतरने की सुविधा।
- यात्रा के दौरान ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा।
- ट्रेन यात्रियों को सफर के दौरान ठहरने का इंतजाम ।
- कम्फर्ट श्रेणी में AC और स्टैंडर्ड श्रेणी में नॉन ए.सी. रूम।
- भारत दर्शन ट्रेन में थर्ड AC का कन्फर्म टिकट।
- हर कोच में सिक्योरिटी गार्ड तैनात होता है।