Delhi News: राजधानी दिल्ली के आनंद विहार से गाजियाबाद तक का सफर करने वालों के लिए खुश कर देने वाली खबर है। आपको बता दें कि आनंद विहार बस स्टेशन (Anand Vihar Bus Station) से गाजियाबाद (Ghaziabad) तक गाजीपुर रोड (रोड नंबर -56) जून से सिग्नल फ्री हो जाएगी। इस रोड को सिग्नल फ्री (Signal Free) बनाने के लिए जो 1.7 किमी लंबा फ्लाईओवर बन रहा है उसका काम करीब करीब पूरा हो गया है। फ्लाईओवर (Flyover) पर चढ़ने और उतरने के लिए जो रैंप बनाए जाने हैं, उन पर स्लैब डालने का काम अभी होना है। अप और डाउन रैंप (Down ईamp) के लिए छह स्लैब डालने हैं। प्राप्त सूचना के अनुसार यह काम मई तक पूरा कर लिया जाएगा। जून से फ्लाईओवर से ट्रैफिक की आवाजाही शुरू करने की तैयारी है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः Greater Noida वेस्ट: सुपरटेक EV1 की हैरान करने वाली तस्वीर देखिए..
फ्लाईओवर निर्माण के लिए बनाए गए हैं 33 पिलर्स
पीडब्ल्यूडी इंजीनियरों के मुताबिक गाजीपुर रोड पर आनंद विहार बस अड्डे से अप्सरा बॉर्डर के बीच काफी सालों से जाम की समस्या लोगों को सता रही है। जाम का कारण इस रोड पर बने तीन जंक्शन हैं, जिसमें एक रामप्रस्थ (श्रेष्ठ विहार के पास), दूसरा रघुनाथ मंदिर और तीसरा विवेक विहार जंक्शन है। इन तीनों जंक्शन को सिग्नल फ्री करने के लिए 1.7 किमी लंबा और 6 लेन चौड़ा फ्लाईओवर बनाने का काम जारी है। फ्लाईओवर निर्माण के लिए कुल 33 पिलर्स तैयार किए गए हैं और इन पर 32 स्लैब डाले गए हैं। यह काम लगभग पूरा हो चुका है। ईडीएम (ईस्ट दिल्ली मॉल) के पास फ्लाईओवर पर चढ़ने-उतरने के लिए रैंप बनाना है, जिस पर एक तरफ 3 और दूसरी तरफ भी इतने ही स्लैब डालने हैं। कुल मिलाकर रैंप बनाने के लिए 6 स्लैब डालने हैं, यह काम पूरा होना बाकी है। मई महीने के आखिरी तक इस काम के पूरा होने की उम्मीद है। इसके बाद जून से इस नए फ्लाईओवर से ट्रैफिक का संचालन शुरू किया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Traffic Chalan: हेलमेट पहनने वालों का भी कट रहा है चालान..जानिए क्यों?
फ्लाईओवर बनने से होगा यह फायदा
आनंद विहार बस स्टेशन से अप्सरा बॉर्डर तक गाजीपुर रोड की कुल लंबाई करीब 5.5 किलो मीटर है। इस फ्लाईओवर से ट्रैफिक संचालन शुरू होने के बाद यह पूरा स्ट्रेच सिग्नल फ्री हो जाएगा। इससे आनंद विहार बस स्टेशन से उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, कौशांबी से आने-जाने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी। इस फ्लाईओवर के दोनों तरफ जो रिहायशी इलाकें हैं, उन इलाकों में रोड से आने-जाने वाले लोगों के लिए बैक टु बैक दो यू-टर्न और दो सबवे भी बनाए जाएंगे।