Yeida

ख़ुशख़बरी..Flat का मालिकाना हक़ दिलवाने के लिए नई Yeida की नई स्कीम लॉन्‍च

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Yeida ने लॉन्‍च की खास स्कीम, फ्लैट का मालिकाना हक दिलाएगी नई स्कीम

Greater Noida: नोएडा-ग्रेटर नोएडा और यमुना सिटी में अगर आप भी घर खरीदना चाहते हैं तो यह खबर आपको खुश कर देने वाली है। आपको बता दें कि यमुना अथॉरिटी (Yamuna Authority) ने अपनी बोर्ड बैठक (Board Meeting) में नई ओटीएस योजना लाने का निर्णय लिया। यमुना अथॉरिटी (Yeida) के इस निर्णय में लगभग 8 हजार से ज्यादा डिफॉल्टर बकाएदारों को ब्याज से छूट का मौका मिलेगा।

ये भी पढ़ेंः Noida: सेक्टर 52 मेट्रो से बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन तक रहें ज़्यादा सावधान

Pic Social Media

लेकिन इस स्कीम में 1 महीने के अंदर रजिस्ट्रेशन (Registration) कराने वालों को ही इस छूट का मौका मिलेगा। 1 अक्टूबर से यह स्कीम लॉन्च मानी जाएगी और 31 अक्टूबर तक इसमें रजिस्ट्रेशन हो सकेगा। 4 किश्तों में इस स्कीम के तहत बाकी बकाया चुकता करने का मौका दिया जाएगा। आपको बता दें कि इस स्कीम के तहत ग्रुप हाउसिंग को छोड़कर सभी कैटिगिरी के ऐसे प्लॉट आवंटी शामिल किए गए हैं, जिन्होंने किसानों के 64 फीसदी मुआवजे के साथ अथॉरिटी को बकाया अभी तक जमा नहीं किया था। कुछ साल पहले लोगों ने 64 फीसदी मुआवजे के मामले में कोर्ट का फैसला न आने के कारण यह मुआवजा रोक लिया था।
इसके बाद कोर्ट का निर्णय आए भी अब काफी समय हो गया लेकिन इसके बाद भी यह लोग अभी पैसा जमा नहीं कर रहे हैं और इनपर काफी ब्याज भी लग गया है जिसके कारण और भी लोग पैसा नहीं जमा कर रहे हैं। इसी के चलते अथॉरिटी ने इन्हें ओटीएस स्कीम लाकर ब्याज में माफी का एक मौका दे दिया है जिससे सभी लोग बकाया पैसा जमा कर सकें और अथॉरिटी को आगे की कार्रवाई की जरूरत न पड़े।

ये भी पढ़ेंः Yamuna Expressway पर सफ़र करने वाले..ज़्यादा जेब कटने वाली है

ये है आखिरी मौका

यमुना अथॉरिटी (Yamuna Authority) के रेकॉर्ड के मुताबिक 8693 आवंटी ऐसे हैं जिन्होंने किसानों के 64 फीसदी का मुआवजा अथॉरिटी में जमा नहीं किया है। इनपर 7335 करोड़ रुपये का बकाया है। यमुना अथॉरिटी के सीईओ अरुणवीर सिंह के अनुसार यह अंतिम ओटीएस स्कीम है इसके बाद ब्याज में छूट का मौका नहीं दिया जाएगा।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

यह अब तक सबसे बड़ा छूट का ऑफर इन आवंटियों को दिया गया है। अथॉरिटी चाहती है कि ये लोग इस मौके का लाभ लेकर किसानों को दिए जाने वाला 64 फीसदी मुआवजा जमा करा दें। क्योंकि किसानों को यह पैसा कोर्ट के आदेश पर अथॉरिटी ने दिया है और अब भी दे रही है इस पैसे को जमीन आवंटियों से लेने का आदेश सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का है। इसलिए सभी बकाएदार आवंटी इसका लाभ लें और मामले को हल करें।

आपको बता दें कि 1 अक्टूबर से इस स्कीम में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 31 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन कराना है। किश्त जमा कराने के लिए आवंटियों को समय दिया जाएगा लेकिन यह समय मिलना तभी संभव है जब स्कीम में रजिस्ट्रेशन करा लिया जाएगा। बिना रजिस्ट्रेशन वालों को स्कीम के तहत लाभ नहीं मिलेगा।