सूर्यांश सिंह, ख़बरीमीडिया
Delhi Meerut Expressway: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से जाने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। वहीं लालकुआं (Redwell) के पास कट बनाया गया है। यहां से एंट्री और एग्जिट (Entry and Exit) के लिए लूप का डिजाइन फाइनल (Final) कर लिया गया है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः जेवर एयरपोर्ट के पास मुंबई की तर्ज पर फिनटेक सिटी..निवेश का गोल्डन मौका
ये भी पढ़ेः Traffic Alert: चालान का काम तमाम..बस करना होगा ये काम
दोनों स्थानों पर लूप बनाने के निर्देश दिए
आपको बता दें कि लालकुआं और एबीईएस कट (ABES Cut) के पास प्रवेश और निकास के लिए बनाए जाने वाले लूप का डिजाइन तैयार हो गया है। दिसंबर के पहले सप्ताह से इसका काम शुरू हो सकता है। एनएचएआई (NHAI) अधिकारियों के अनुसार जल्द ही इस डिजाइन पर मंजूरी मिलने की उम्मीद है। स्थानीय लोगों की मांग पर सांसद व केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग राज्यमंत्री वीके सिंह ने एनएचएआई के अधिकारियों को इन दोनों स्थानों पर लूप बनाने के निर्देश दिए थे।
इन लोगों को होगा फायदा
एक्सप्रेसवे का फायदा क्रॉसिंग रिपब्लिक (Crossing Republic), ग्रेटर नोएडा और लालकुआं से बुलंदशहर या गाजियाबाद की ओर जाने वाले लोगों को सबसे अधिक मिलेगा। इन लोगों को कई किमी का चक्कर लगाकर आना पड़ता है। इस लूप के चालू होने के बाद क्रॉसिंग रिपब्लिक से ही लोग एक्सप्रेस वे पर चढ़ सकेंगे।
10 से 12 दिनों में लूप बनाने का काम शुरू
एनएचएआई के इंजीनियर (Engineer) इस डिजाइन का परीक्षण कर रहे हैं। परियोजना निदेशक समेत तकनीकी टीम ने लालकुआं और एबीईएस कट के पास निरीक्षण कर फिजिबिलिटी रिपोर्ट (Feasibility Report) तैयार की गई। करीब 10 से 12 दिनों में लूप बनाने का काम शुरू कराने की तैयारी की जा रही है।
बता दें कि एनएचएआई के अधिकारियों के साथ मौके पर जाकर दौरा किया और दो स्थानों पर लूप (Loop) बनाने के निर्देश दिए थे। एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया कि जिस फर्म ने इसका निर्माण कराया है, वहीं मेंटेनेंस भी कर रही है। वहीं फर्म लूप का निर्माण कर सकती है।