Greater Noida West: ग्रेनो वेस्ट वेस्ट के लोगों के लिए खुश कर देने वाली खबर है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा-10 (Greater Noida-10) और 12 की सड़कें अब चकाचक होंगी। निवासियों को टूटी और धूल मिट्टी युक्त सडकों से राहत मिलने जा रही है। प्राधिकरण ने निविदा आमंत्रित किया।
ये भी पढ़ेंः Delhi से मेरठ जाने के लिए किस-किस स्टेशन पर मिलेगी नमो भारत ट्रेन?
सेक्टर-10 और 12 के निवासी टूटी सडकों से परेशान थे
ग्रेटर नॉएडा वेस्ट के सेक्टर-10 और सेक्टर-12 के लोगों की मांग अब पूरी होने जा रही है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सडकों की रिसर्फेसिंग के लिए निविदा आमंत्रित किये हैं। सेक्टर-10 और सेक्टर-12 की अंदरूनी सड़कें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हैं। महागुन मंत्रा (Mahagun Mantra), अमात्रा होम्स, एटीएस होम्सक्राफ्ट, एसकेए ग्रीन मैंशन (SKA Green Mansion), विक्ट्री वन सेंट्रल एवं प्राधिकरण (authority) के फ्लैट के निवासियों का काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा था जिसको लेकर काफी समय से वे सभी मरम्मत करने की मांग कर रहे थे। बीच बीच में पैच वर्क करके काम चलाया जा रहा था लेकिन थोड़े ही समय बाद पैच वर्क निकल जाने से बात बन नहीं रही थी।
22 जनवरी को खुलेगी निविदा
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के परियोजना विभाग के डिवीजन-2 के वरिष्ठ प्रबंधक राजेश कुमार ने कहा कि सेक्टर-10 और सेक्टर-12 की अंदरूनी 24 मीटर सडकों की मरम्मत के लिए निविदा आमंत्रित किया है। 7.05 करोड़ रूपये की लागत से दोनों सेक्टरों की सडकों को दुरुस्त किया जाएगा। निविदा 22 जनवरी को खोली जाएगी।