Delhi News: राजधानी दिल्ली के सीनियर सिटीजस और महिलाओं (Women) के लिए अच्छी खबर आ रही है। शुरुआत में 2 हजार बस स्टापों (Bus Stops) पर स्थापित होगा। इससे यात्रियों को उनके लक्ष्य तक ले जाने वाली बस मिलेगी। यह भी जान सकेगा कि बस के किस रूट पर मेट्रो स्टेशन (Metro Station) है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Delhi वालों के लिए ख़ास होगा नया साल..CM केजरीवाल ने बताया प्लान
आपको बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में डीटीसी (Dtc) और कलस्टर बसों का उपयोग करने वालों की संख्या लाखों में है। दिल्ली में यात्रियों की सुविधा के लिए 2200 के करीब बस स्टॉप है। लेकिन यहां पर नए यात्रियों (Passengers) को सबसे अधिक समस्या होती है। शुरुआत में 2 हजार बस स्टॉप पर स्थापित होगा।
2 हजार बस स्टॉप पर बस रूट मैप बनाने का काम शुरू
इसे जानने के लिए यात्री परेशान रहते हैं। अब यह मुद्दा हल हो जाएगा। 2 हजार बस स्टॉप पर बस रूट मैप (Route Map) बनाने का काम शुरू हो चुका है। यह नए यात्रियों को सभी बसों के रूट और नंबर बताता है। दिल्ली ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर कारपोरेशन लिमिटेड (DTIC) ने बताया है कि रूट मैप बनाने का काम शुरू हो गया है। दो सौ बस स्टापों पर इसे लगाया गया है।
दिल्ली सरकार करीब 27 करोड़ रुपये खर्च होगें
शुरुआत में 2 हजार बस स्टॉप पर स्थापित होगा। इससे यात्रियों को उनके लक्ष्य तक ले जाने वाली बस मिलेगी। यह भी जान सकेगा कि बस के किस रूट पर मेट्रो स्टेशन है। डीएमआरसी (DMRC) इस योजना के लिए परिवहन विभाग के साथ सहयोग करेगा। इस योजना पर दिल्ली सरकार करीब 27 करोड़ रुपये खर्च कर रही है। इसमें रूट मैप और 3 वर्ष तक रखरखाव का काम शामिल है।
14 सौ नए बस स्टेशन भी बनेंगे
अधिकारियों ने कहा है कि दिल्ली (Delhi) में वर्तमान में 22 सौ के आस-पास बस स्टाप हैं। इसके साथ ही 14 सौ नए बस स्टेशन भी बनाए जाएंगे। नव निर्मित बस स्टेशन आधुनिक होंगे। इनमें बुजुर्गों और महिलाओं की सुरक्षा के लिए पैनिक बटन भी होंगे। दिव्यांगों के लिए भी रैंप अच्छा होगा। इसके साथ ही सूचना देने की सुविधा भी होगी जो बस आने वाली होगी, उसे सूचना दी जाएगी। नए बस स्टॉप (New Bus Stop) पर फोन भी मिलेगा किसी भी आपातकालीन परिस्थिति में।