ग्रेटर नोएडा वेस्ट-नोएडा के लोग जिस चीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं वो घड़ी जल्द आने वाली है। बात ग्रेटर नोएडा मेट्रो की। उम्मीद है कि इसी महीना केंद्र सरकार ग्रेटर नोएडा वेस्ट प्रोजेक्ट को मंजूरी दे सकती है। बताया जा रहा है कि पीएम गति शक्ति विभाग द्वारा ग्रेटर नोएडा वेस्ट मेट्रो प्रोजेक्ट की रिपोर्ट मांगी गई है। जिसके बाद यह विभाग कैबिनेट में ग्रेटर नोएडा वेस्ट मेट्रो के प्रोजेक्ट को लेकर बातचीत करेगा। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि अगस्त महीने के अंतिम तक केंद्र सरकार की तरफ से भी नोएडा-ग्रेटर नोएडा वेस्ट मेट्रो प्रोजेक्ट को मंजूरी मिल जाएगी
कहां कहां से होकर गुजरेगी मेट्रो ?
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन के बीच मेट्रो लाइन का विस्तार होना है। यह नोएडा सेक्टर-51 से शुरू होकर नॉलेज पार्क-5 तक जाएगी।
पहले चरण में नोएडा सेक्टर-51 से ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन स्थित सेक्टर-2 तक मेट्रो लाइन का निर्माण कराया जाएगा। इसमें दो स्टेशन नोएडा सेक्टर-122, 123 होंगे, जबकि ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन में सेक्टर-4, सेक्टर-12 ईकोटेक और सेक्टर-2 स्टेशन होगा। यह पूरा रूट साढ़े नौ किलोमीटर लंबा होगा। जिस पर 1125 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें– ऐसा खूबसूरत दिखाई देगा परथला फ्लाईओवर
कितना खर्च आएगा ?
नोएडा सेक्टर-51 से लेकर ग्रेटर नोएडा वेस्ट नॉलेज पार्क 5 तक शुरू होने वाली मेट्रो रेल का पूरा रूट एलिवेटेड होगा। जानकारों की मानें तो पहले फेज के इस पूरे प्रोजेक्ट की लागत करीब 1100 करोड़ रुपये खर्च होंगे। लेकिन अकेले सिविल वर्क पर ही करीब 500 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। नोएडा, ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी, यूपी और केन्द्र सरकार मिलकर यह पैसा देंगी।
मेट्रो के लिए तैयार होगी फुट ओवरब्रिज
NMRC ने एनएमआरसी की एक्वा लाइन मेट्रो स्टेशन (NMRC) सेक्टर 51 और डीएमआरसी (DMRC) की ब्लू लाइन (Delhi Metro Blue Line) सेक्टर 52 स्थित मेट्रो स्टेशन के बीच फुटओवर ब्रिज बनाने का फैसला लिया गया है। यह ओवरब्रिज डीएमआरसी की ब्लू लाइन और एनएमआरसी की एक्वा लाइन को आपस में जोड़ेगा। इस प्रोजेक्ट को एक साल में पूरा कर लिया जाएगा
Read: Noida Extension Metro, Greater Noida West, Khabri media,Breaking News, News Update