Supertech

Supertech में फ्लैट खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर..जल्द तैयार होगी ये बिल्डिंग

Trending दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

Supertech में फ्लैट खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर है।

Supertech: सुपरटेक में फ्लैट खरीदने (Buy Flat) वालों के लिए अच्छी खबर है। सुपरटेक (Supertech) के प्रोजेक्‍ट में घर खरीदने वालों का सपना जल्‍द ही पूरा होगा। बता दें कि करीब 9 साल से लटके इस प्रोजेक्‍ट (Project) को पूरा करने के लिए कोटक इनवेस्‍टमेंट एडवाइजर (KIAL) को नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) की मंजूरी मिल चुकी है। जल्‍द ही इस अटके प्रोजेक्‍ट पर निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।
ये भी पढ़ेः Delhi में घर चाहिए..रक्षाबंधन में स्कीम लॉन्च कर रही DDA

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आपको बता दें कि कोटक (Kotak) ने इस प्रोजेक्‍ट में निर्माण शुरू करने के लिए 450 करोड़ रुपये निवेश की बात कही है, जिसे अथॉरिटी की मंजूरी भी मिल गई है। इसके साथ ही कोटक 310 रुपये मौजूदा कर्जदाताओं को भी देगा, जबकि अथॉरिटी के पास भी 50 करोड़ रुपये जमा कराए जाएंगे। इस तरह कोटक इस प्रोजेक्‍ट में शुरुआती तौर पर ही 810 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा और निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

80 मंजिल का होगा ये टॉवर

50 लाख वर्गफुट में बन रहे इस प्रोजेक्‍ट (Project) का आधा काम हो चुका है। यह दिल्‍ली-एनसीआर का सबसे ऊंचा टॉवर माना जा रहा है, जिसमें 80 मंजिलें हैं। निर्माण पूरा होने के बाद इस प्रोजेक्‍ट से 7 हजार करोड़ रुपये का राजस्‍व मिलने की संभावना है। नोएडा अथॉरिटी को भी अपने 3,319 करोड़ रुपये के बकाए का इंतजार है। फिलहाल अथॉरिटी ने कोटक को 50 करोड़ रुपये जमा कराने की बात कही है, जिसके बाद कोटक, नोएडा अथॉरिटी और सुपरटेक के बीच एग्रीमेंट किया जाएगा और प्रोजेक्‍ट में पैसे रखने के लिए एस्‍क्रो अकाउंट खुलवाया जाएगा।

नोएडा अथॉरिटी ने भी दे दी हरी झंडी

कोटक के प्रस्‍ताव को नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) ने हरी झंडी भी दे दी है। नोएडा अथॉरिटी को भी जमीन का बकाया भुगतान एस्‍क्रो अकाउंट के जरिये ही किया जाएगा। सुपरटेक के सुपरनोवा प्रोजेक्‍ट में कुल 4 टॉवर का निर्माण कार्य पूरा किया जाना है। इसमें दिल्‍ली-एनसीआर के सबसे ऊंचे टॉवर स्‍पाइरा सहित नोवा ईस्‍ट, नोवा वेस्‍ट और एस्‍ट्रेलिस टॉवर बनाए जाने हैं।

15000 खरीदारों का पूरा होगा सपना

सुपरटेक (Supertech) के इस प्रोजेक्‍ट में घर खरीदने वाले ज्‍यादातर लोगों को पजेशन दिया जा चुका है, लेकिन इस 4 टॉवर में अभी 15 हजार लागों को और घर मिलने हैं। नोएडा अथॉरिटी के सीईओ लोकेश एम ने कहा कि कोटक ने नोएडा अथॉरिटी से अपील की है कि प्रोजेक्‍ट के बिल्डिंग लेआउट मैप, रजिस्‍ट्री और एनओसी को मंजूरी दे दी जाए। अगर हम एनओसी देंगे तो मकान खरीदारों को रजिस्‍ट्री कराने की छूट मिल जाएगी।