Noida

Noida-दिल्ली..DND से सफ़र करने वालों के लिए अच्छी ख़बर

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida-दिल्ली जाने वालों को नहीं मिलेगा जाम, शुरू होने वाला है यह एक्सप्रेसवे

DND-KMP Expressway: नोएडा-दिल्ली (Noida-Delhi) के लोगों के लिए बड़ी और अच्छी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे (DND-KMP Expressway) जल्द ही खुलने जा रहा है। इस एक्सप्रेसवे पर यात्रियों की सहूलियत के लिए जगह-जगह एंट्री और एग्जिट प्वाइंट (Entry and Exit Point) बनाए जा रहे हैं। डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे पर 8 जगहों पर एंट्री और एग्जिट प्वाइंट बनाए जाएंगे। ये एंट्री और एग्जिट प्वाइंट दिल्ली बॉर्डर से सेक्टर 65 के बीच बनाए जाएंगे। आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली के डीएनडी फ्लाईओवर (DND Flyover) से लेकर पलवल के मंडकौला तक इस एक्सप्रेसवे का निर्माण हो रहा है। इन 8 जगहों में से 6 जगहों पर एंट्री और एग्जिट प्वाइंट लगभग लगभग तैयार किए जा चुके हैं। फिलहाल दो जगहों पर अभी काम चल रहा है। उम्मीद है कि 30 सितंबर के बाद इस एक्सप्रेसवे को कभी भी खोल दिया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Delhi Metro: अब सोनीपत तक जाएगी Delhi Metro, ये होगा नया रूट

Pic Social media

जानिए कब से खुल जाएगा डीएनडी केएमपी एक्सप्रेसवे

आपको बता दें कि डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे (DND-KMP Expressway) का निर्माण नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) द्वारा हो रहा है। इस एक्सप्रेसवे को 30 सितंबर के बाद खोल दिया जाएगा। इससे इस रूट पर लगने वाले ट्रैफिक जाम की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा। साथ ही सर्विस सड़क का निर्माण का काम भी लगभग-लगभग पूरा हो गया है। जल्द ही बाकी के एंट्री और एग्जिट प्वाइंट का काम पूरा हो जाएगा। एक्सप्रेसवे पर शहर में सेक्टर-65 पर उतरने-चढ़ने की व्यवस्था होगी। इसके साथ ही इस पर इंटरचेंज भी तैयार किया जा रहा है।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: Gaur city चौकी इंचार्ज पर क्यों गिरी ग़ाज़?

ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे से भी जुडे़गा

डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे से नोएडा में बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए बनाए जा रहे ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे को भी जोड़ा जाएगा। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बल्लभगढ़, सेक्टर-दो, तिगांव, आईएमटी की ओर से आने वालों के लिए सेक्टर-दो के सामने कट बनाया गया है। इससे आगे सेक्टर-आठ के सामने एंट्री एग्जिट प्वाइंट बनाए गए हैं। अब यहां रंग-रोगन का काम चल रहा है। ऐसे ही सेक्टर-14 पर एंट्री और एग्जिट प्वाइंट बनाने के साथ-साथ सेक्टर-17 पेट्रोल पंप के पास एंट्री और एग्जिट प्वाइंट बनेगा।

डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे से खास बातें

प्रोजेक्ट नाम-डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे
प्रोजेक्ट की लागत-5,332 करोड़ रुपये
निर्माणकर्ता-एनएचएआई
शिलान्यास-एक मार्च, 2019
डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे की लंबाई-59 किलोमीटर
एक्सप्रेसवे की लेन-छह लेन
शुरुआती प्वाइंट महारानी बाग के पास डीएनडी फ्लाईवे
लॉस्ट प्वाइंट-हरियाणा के नूंह जिले के खलीलपुर

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

जाम की समस्या भी हो जाएगी खत्म

आपको बता दें कि ग्रेटर फरीदाबाद और विभिन्न सेक्टर के लोग एक्सप्रेसवे पर एंट्री और एग्जिट कर सकेंगे। सेक्टर-29 मोड़ से आगे पुलिस लाइन से पहले एंट्री और एग्जिट की व्यवस्था बनाई जा रही है। इससे आगे एत्मादपुर में एलिवेटेड फ्लाईओवर से भी एक्सप्रेसवे पर एंट्री और एग्जिट की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही दिल्ली-फरीदाबाद की सीमा में जैतपुर और मीठापुर से भी इस एक्सप्रेसवे पर चढ़ा व उतरा जा सकेगा।
अभी इस रूट से नोएडा जाने के लिए भारी ट्रैफिक जाम का लोगों को सामना करना पड़ता है, लेकिन इसके बन जाने से लोगों को जाम के झाम से छुटकारा मिल जाएगा। इसके साथ ही नोएडा आना-जाना आसान हो जाएगा। महारानी बाग के पास से डीएनडी फ्लाईओवर होते हुए नोएडा आ जा सकेंगे। आपको बता दें कि दिल्ली में इस एक्सप्रेसवे की लंबाई 12.5 किलोमीटर है, जिनमें से नौ किमी से ज्यादा एलिवेटेड है।