Greater Noida

Greater Noida से दिल्ली..DND से सफ़र करने वालों के लिए अच्छी ख़बर

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Greater Noida से दिल्ली DND से आने जाने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर, होने जा रहा है यह काम

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा से दिल्ली जाने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि डीएनडी पर दिल्ली से आकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे की ओर जाने के लिए बने लूप की चौड़ाई बढ़ाई जाएगी। यहां पर एक अब अतिरिक्त लेन बनाने की योजना है। इसके साथ ही फिल्म सिटी (Film City) रास्ता के ऊपर पुल को भी चौड़ा करना भी प्रस्तावित है। इस पर नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) ने काम भी शुरू कर दिया है। लूप (Loop) की चौड़ाई कम होने के कारण से बिजी समय में डीएनडी (DND) पर हरदिन लोगों को 2-3 किलोमीटर तक लंबे जाम का झाम झेलना होता है। इससे एक लाख से ज्यादा वाहन चालकों को फायदा होगा।
ये भी पढ़ेंः यात्रीगण ध्यान दें..Diwali पर घर ले गये ये सामान तो होगी 36 महीने की जेल!

Pic Social Media

जाम की समस्या होगी खत्म

आपको बता दें कि डीएनडी पर दिल्ली से आते समय नोएडा (Noida) में तीन ओर से ट्रैफिक जाता है। पहला, सीधे सेक्टर-3 रजनी गंधा अंडर पास (Rajni Gandha Under Pass) होते ही मास्टर प्लान रोड नंबर-1 की ओर चला जाता है। दूसरा, लूप से उतर कर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे की तरफ चला जाता है। तीसरा सेक्टर-14ए, 15ए की ओर जाता है। 60-70 प्रतिशत वाहन लूप से उतर नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेस वे की ओर जाता है। इस लूप पर वाहनों का ज्यादा दबाव होने के कारण जाम लग जाता है। प्राधिकरण अधिकारियों के मुताबिक फिल्म सिटी रास्ते के ऊपर डीएनडी पर बने पुल की चौड़ाई को भी बढ़ाया जाना है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

सलाहकार कंपनी ने शुरू कर दिया काम

पुल और लूप की चौड़ाई बढ़ाने के लिए सर्वे और डिजाइन का काम उत्तर प्रदेश की संस्था सेंटर फॉर अर्बन एंड एनवॉयरमेंट स्टडी, लखनऊ को मिला है। जल्द ही यह प्रक्रिया पूरी कर लिया जाएगा और काम को आगे बढ़ाया जाएगा। यहां पुल की चौड़ाई बढ़ाने से मतलब एक पुल और तैयार किया जाएगा। जैसे शाहदरा ड्रेन के चौड़ीकरण के समय हुआ था। यहां अतिरिक्त लेन बढ़ाने के लिए नया पुल बनाया गया था।

ये भी पढ़ेंः Noida-दिल्ली सावधान! मौक़ा मिले तो एक हफ़्ते के लिए कहीं चले जाइए!

सड़क चौड़ीकरण का हो रहा है काम

चिल्ला बॉर्डर से महामाया फ्लाईओवर की तरफ जाते समय फिल्म सिटी के सामने सड़क चौड़ीकरण का काम हो रहा है। यहां बिजली के सभी पोल हटाने के बाद खुदाई का काम हो रहा है। अधिकारियों के मुताबिक सेक्टर-3 रजनीगंधा अंडरपास की ओर से आकर ग्रेटर नोएडा की तरफ जाने के लिए उतरने वाले लूप के पास से काम शुरू किया गया है। अलग-अलग जगहों पर टुकड़ों में फुटपाथ और दूसरी चीजें हटाकर लगभग 300 मीटर हिस्से में सड़क चौड़ी की जाएगी। यह काम तीन-चार महीने में पूरा कर लिया जाएगा।