उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Nodia News: सेक्टर-51-52 मेट्रो स्टेशन से यात्रा करने वालों के लिए राहत भरी ख़बर है। एक्वा लाइन के सेक्टर-51 और ब्लू लाइन (Blue Line) के सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशनों को आपस में जोड़ने वाली स्काईवॉक (SkyWalk) परियोजना का आधे से भी ज्यादा काम पूरा हो गया है।
आपको बता दें कि इस प्रोजेक्ट का 55 प्रतिशत काम को पूरा कर लिया गया है। 31 मार्च तक इसकी डेडलाइन तय की गई है। इसके बनने से एक्वा और ब्लू लाइन के लाखों यात्रियों को काफी राहत मिल जाएगी। सात महीने से 420 मीटर लंबे स्काईवॉक बनाने का काम तेजी से चल रहा है। वहीं इस पर लगाए जाने वाले ट्रेवलेटर की लंबाई 230 मीटर होगी। ट्रेवलेटर के माध्यम से यात्रियों को एक से दूसरे स्टेशन तक पहुंचने में आसानी होगी। स्काईवॉक में एयरकंडीशनर (AC) भी लगे होंगे।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः दिवाली पर Delhi Metro की टाइमिंग नोट कर लीजिए
ये भी पढ़ेंः Metro News: ब्लू लाइन मेट्रो में बनेंगे 8 नए स्टेशन..देखिए लिस्ट
दरअसल एक्वा और ब्लू लाइन कॉरिडोर (Blue Line Corridor) के निर्माण के दौरान कॉमन प्लेटफॉर्म को ध्यान नहीं रखा गया। शुरुआत में की गई अनदेखी के कारण यात्रियों को अब उठाना पड़ रहा है। कॉमन प्लेटफॉर्म नहीं होने के कारण से यात्रियों को एक से दूसरे कॉरिडोर तक जाने के लिए निशुल्क ई-रिक्शा की सुविधा मुहैया कराई गई। लेकिन आइकिया के प्रोजेक्ट की वजह से ई-रिक्शा का कॉरिडोर भी टूट गया। इसके बाद इसके लिए दूसरा रूट बनाया गया। इन सभी कोशिशों के साथ यात्री सफर करते रहे। लेकिन अब स्काईवॉक बनने से लोगों की परेशानी दूर हो जाएगी।
25 करोड़ है निर्माण लागत
स्काईवॉक की अनुमानित निर्माण लागत लगभग 25 करोड़ है। इसमें सिविल के कार्यों के लिए 10.62 करोड़ रुपये खर्च होंगे। स्काईवॉक की चौड़ाई 6.3 मीटर है। सेक्टर-51 और 52 मेट्रो के बीच में आइकिया कंपनी का प्लॉट है। जहां निर्माण कार्य जारी है। अगले कुछ वर्षों में कंपनी यहां अपना स्टोर खोलेगी। उस समय इस स्काईवॉक के माध्यम से उक्त स्टोर में जाने की सुविधा भी मिलेगी। इसे इस तरह से बनाया जा रहा है कि दोनों स्टेशनों से उतरने के बाद यात्री सीधे आइकिया के स्टोर में जा सकें।