दिल्ली के द्वारका रहने या जाने वालों वालों के लिए अच्छी ख़बर आ गई

दिल्ली
Spread the love

Delhi News: दिल्ली के द्वारका में रहने वालों के लिए खुश कर देने वाली खबर है। आपको बता दें कि दिल्ली परिवहन विभाग (Delhi Transport Department) ने द्वारका में लास्ट माइल कनेक्टिविटी को और मजबूत करने के लिए द्वारका सब-सिटी में कई स्थानों पर इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) पेश करने के लिए फिर से बोलियां मंगाई हैं। दिल्ली सरकार की योजना 3 चरणों में 90 से ज्यादा आवाजाही वाले जगहों पर 3,000 वाहनों को तैनात करने की है। ट्रांसपोर्ट कमिश्नर (Transport Commissioner) आशीष कुंद्रा ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि द्वारका में बस स्टॉप और मेट्रो स्टेशनों के साथ पहले और आखिरी मील कनेक्टिविटी के लिए हाई और लो स्पीड वाले स्कूटरों के लिए बोलियां मंगाई गईं हैं।
ये भी पढ़ेंः Delhi में DDA फ्लैट लेने वालों के लिए बड़ी और अच्छी खबर आ गई

Pic Social media

इस बार सिर्फ ई-स्कूटर

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बोलियां पहले भी मंगाई गई थीं, लेकिन सफलता नहीं हुईं। परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इस बार, यह केवल इलेक्ट्रिक स्कूटर तक ही सीमित है। इसमें साइकिल शामिल नहीं किया गया है। ई-स्कूटर को मेट्रो स्टेशनों, बस डिपो, बाजारों, मॉल और शैक्षणिक संस्थानों में तैनात किया जाएगा। तो वहीं 1,500 वाहन पहले चरण में लॉन्च होंगे, 750 को दूसरे चरण में और तीसरे चरण में शामिल किया जाएगा। इसमें लंबे समय के किराए के लिए पेश किया जाना है। बोलीदाताओं के पास डिमांड के आधार पर विभिन्न ईवी वेरिएंट संचालित करने की सुविधा होगी।

कैसे किया जाएगा लागू

इसके तहत फेज I में लागू करने के बाद, फेज II को अगले चार महीनों में लागू कर दिया जाएगा। इसके बाद फेज III के लिए चार महीने और लागू कर दिया जाएगा। परियोजना की अनुमानित लागत 18 करोड़ रुपये है। एक अधिकारी ने बताया कि न्यूनतम 10 मिनट के उपयोग की शर्त पर प्रति मिनट उपयोगकर्ता शुल्क लिया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि सामर्थ्य सुनिश्चित करने के लिए उपयोगकर्ता शुल्क पर भी एक सीमा होगी। ई-स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 60 किमी का सफर कर सकेंगे। अधिकारी ने आगे बताया कि यात्री एकीकृत टिकटों का उपयोग करके इन्हें किराए पर ले सकते हैं। ये टिकट बसों और मेट्रो पर भी मान्य होंगे।