Diwali-छठ पर घर जाने वाले लोगों को नहीं होगी परेशानी, पढ़िए अच्छी खबर
Special Train: त्योहारों के समय अपने घर जाने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। आपको बता दें कि इस बार दीवाली (Diwali) और छठ पूजा (Chhath Puja) पर यूपी-बिहार (UP-Bihar) जाने वाले लोगों को परेशानी नहीं होगी। रेलगाड़ियों में होने वाली भीड़ को देखते हुए उत्तर रेलवे ने इस साल विशेष बंदोबस्त किए हैं। पिछले साल जहां रेलगाड़ियों में करीब 22 लाख अतिरिक्त सीटों का बंदोबस्त किया गया था, वहीं इस बार 55 लाख से ज्यादा अतिरिक्त सीट विशेष रेलगाड़ियों के माध्यम से यात्रियों के लिए उपलब्ध कराई जाएंगी। पिछले साल उत्तर रेलवे की तरफ से कुल 1082 फेरे लगाए गए थे, जो इस साल बढ़ाकर 2694 कर दिए गए हैं। पिछले साल के मुकाबले 149 फीसदी ज्यादा विशेष रेलगाड़ियां उत्तर रेलवे चलाने जा रही है।
ये भी पढ़ेंः Second Hand Car: सेकंड हैंड कार ख़रीदने जा रहें हैं तो ये ख़बर ज़रूर पढ़ लें
उत्तर रेलवे के मुख्य प्रवक्ता हिमांशु शेखर उपाध्याय के मुताबिक भारतीय रेल की तरफ से प्रत्येक वर्ष दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पूजा के दौरान विशेष रेलगाड़ियों (Special Trains) का संचालन किया जाता है। बीते साल त्योहारों के दौरान जहां 1082 फेरे विशेष रेलगाड़ियों द्वारा लगाए गए थे। वहीं इस बार विशेष रेलगाड़ियों द्वारा 2694 फेरे लगाने का फैसला लिया गया है। यह विशेष रेलगाड़ियां आगामी 1 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच चलेंगी। यह गाड़ियां उत्तर रेलवे के विभिन्न स्टेशनों से चलेंगी, लेकिन इनमें से ज्यादातर गाड़ियां पूर्व दिशा के लिए होंगी।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
आपको बता दें कि दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ में काफी संख्या में लोग दिल्ली से या दूसरे स्थान से अपने घर जाते हैं। ट्रेन में टिकट न मिलने से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसको देखते हुए उत्तर रेलवे ने पुख्ता बंदोबस्त किए हैं, जिससे कि किसी को समस्या न हो।
ये भी पढ़ेंः Traffic Challan: ज़्यादा चालान वालों की ज़्यादा कटेगी जेब..जानिए कैसे?
डेढ़ गुना ज्यादा फेरे लगेंगे
हिमांशु शेखर के अनुसार दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पर्व के मौके पर लाखों लोग अपने घर जाते हैं और त्योहारों के बाद वापस लौटते हैं। यात्रियों की भारी भीड़ के कारण बीते वर्ष के मुकाबले इस वर्ष डेढ़ गुना ज्यादा फेरे लगाए जाएंगे। इससे यात्रियों का सफर आसान और आरामदायक होगा। यह विशेष रेलगाड़ियां 2694 फेरे लगाएंगी जिससे लगभग 55 लाख अतिरिक्त सीटों का बंदोबस्त होगा। वहीं पहले से चल रही गाड़ियों में कोच भी बढ़ाए जाएंगे, जिससे बिना परेशानी ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को उनके घर तक पहुंचाया जा सके।