गाजियाबाद से ट्रेन और बस पकड़ने वालों के लिए अच्छी खबर आ गई

Trending गाज़ियाबाद
Spread the love

Namo Bharat Rapid Rail: गाजियाबाद से ट्रेन और बस पकड़ने वालों के लिए अच्छी खबर आ गई है। नमो भारत ट्रेन के गाजियाबाद स्टेशन और नया बस अड्डा मेट्रो स्टेशन (Metro station) को आपस में जोड़ने के लिए 250 फुट लंबा फुट ओवरब्रिज (FOB) का काम शुरू हो गया। पिलर के लिए फाउंडेशन (Foundation) तैयार किए जा रहे हैं। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः गुड न्यूज..दिल्ली-नोएडा एयरपोर्ट के बीच दौड़ेगी रैपिड रेल..ये है डिटेल

Pic Social Media

नमो भारत ट्रेन के गाजियाबाद स्टेशन (Ghaziabad Station) और नया बस अड्डा मेट्रो स्टेशन को आपस में जोड़ने के लिए 250 फुट लंबा फुट ओवरब्रिज (FOB) का काम शुरू हो गया। पिलर के लिए फाउंडेशन तैयार किए जा रहे हैं। एफओबी 3 माह में बनकर तैयार हो जाएगा।

रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) कॉरिडोर के प्राथमिक खंड पर नमो भारत ट्रेन का परिचालन शुरू हो गया है। 17 किलोमीटर लंबे खंड पर साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो स्टेशन हैं। दुहाई से मेरठ दक्षिण तक 25 किलोमीटर लंबे खंड पर भी ट्रायल चल रहा है। इस खंड पर भी नमो भारत ट्रेन का परिचालन मार्च या अप्रैल में कराने की तैयारी है।

रैपिड और मेट्रो के यात्री इंटरचेंज कर सकेंगे

नमो भारत ट्रेन (Namo India Train) के यात्रियों को जिन्हें मेट्रो में सफर करना है उन्हें नया बस अड्डा मेट्रो स्टेशन तक जाने के लिए सड़क पर आने की जरूरत नहीं होगी। उनके लिए 250 फुट लंबा फुट ओवर ब्रिज बनाया जा रहा है। इससे रैपिड और मेट्रो के यात्री इंटरचेंज कर सकेंगे। फुटओवर ब्रिज बनाने काम शुरू हो गया है। पिलर के लिए फाउंडेशन का काम किया जा रहा है।

यह फुटओवर ब्रिज (Footover Bridge) तीन महीने में तैयार हो जाएगा। मेट्रो और नमो भारत ट्रेन के यात्री स्टेशन के अंदर से ही एक- दूसरे स्टेशन पर आसानी से पहुंच जाएंगे। इसके बनने से सड़क पर यात्री नहीं दिखाई देंगे। इससे जाम की स्थिति भी नहीं रहेगी। गाजियाबाद स्टेशन जमीन से लगभग 24 मीटर की ऊंचाई पर बनाया है।

रेलवे स्टेशन के एक एफओबी का सिविल का काम पूरा

गाजियाबाद (Ghaziabad) रेलवे स्टेशन पर प्रवेश और निकास के लिए चार फुटओवर ब्रिज बनाए जा रहे हैं। इनमें से एक एफओबी के सिविल का काम पूरा हो गया। जबकि अन्य 3 का काम तेजी से चल रहा है। फुटओवर ब्रिज बनने से लोगों को स्टेशन के अंदर जाने में आसानी होगी। अभी यात्रियों को सड़क पार करके स्टेशन तक पहुंचना पड़ रहा है। इस कारण परेशानी उठानी पड़ रही है। यह चारों एफओबी जल्दी बनकर तैयार हो जाएंगे।

मेरठ साउथ स्टेशन तक चल रहा ट्रेन का ट्रायल

नमो भारत ट्रेन (Namo India Train) का इस समय मेरठ दक्षिण स्टेशन तक ट्रायल चल रहा है। ट्रायल के दौरान ट्रेन की रफ्तार 25 किमी प्रति घंटा की रखी जा रही है। पिछले करीब एक महीने से चल रहे ट्रायल में कोई बड़ी खामी सामने नहीं आई है। सिग्नल से लेकर प्लैटफॉर्म पर ट्रेन का ट्रायल किया जा रहा है। दुहाई से आगे मेरठ दक्षिण तक मार्च या अप्रैल में ट्रेन का परिचालन हो सकता है।