Punjab के युवाओं के लिए खुश कर देने वाली खबर, मान सरकार की इस मुहिम से मिलेगा युवाओं को रोजगार
Punjab News: पंजाब के युवाओं के लिए बड़ी और अच्छी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि पंजाब की भगवंत मान सरकार राज्य के विकास के लिए लगातार प्रयासरत है। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann ) का मानना है कि किसी प्रदेश का विकास युवाओं के बेहतर योगदान के बिना संभव है। इसलिए पंजाब सरकार की तरफ से प्रदेश के युवाओं को बदलते जमाने के साथ रोजगार और व्यवसाय के लिए तैयार करने का भी काम किया जा रहा है। इसी मुहीम के तहत रयात बाहरा यूनिवर्सिटी (RBU) और BSI लर्निंग आस्ट्रेलिया (BSI Learning Australia) के बीच MoU साइन हुआ है।
ये भी पढे़ंः करोड़ों पंजाबियों को CM Maan ने दी बड़ी राहत
होटल मैनेजमेंट और साइबर सिक्योरिटी
इस MoU के मुताबिक रयात बाहरा यूनिवर्सिटी (RBU) और BSI लर्निंग आस्ट्रेलिया पंजाब के युवाओं को होटल मैनेजमेंट और साइबर सिक्योरिटी के सेक्टर में कंप्यूटर इंजीनियरिंग एप्लीकेशन के जॉब ऑरिएंटेड कॉर्स करवाएंगी। इसको लेकर RBU के गुरविंदर सिंह बहरा ने कहा कि बीएसआई लर्निंग ऑस्ट्रेलिया (BSI Learning Australia) में संगठनात्मक, जन विकास सेवाओं और आउटसोर्स ट्रेनिंग सॉल्युशन देने का काम करेंगा। उन्होंने आगे बताया कि यह पहल अंतरराष्ट्रीय करियर के ऑफर और हाई एजुकेशन के लिए एक सुनहरा रास्ता होगा।
ये भी पढ़ेंः Punjab: Skill Education के लिए तैयार हैं पंजाब के युवा
मिलेगा बड़ी कंपनियों में इंटर्नशिप का मौका
गुरविंदर सिंह बहरा के मुताबिक इस MoU के अनुसार कोर्स करने वाले युवाओं को बड़ी कंपनियों में इंटर्नशिप की करने का मौका दिया जाएगा। साथ ही प्लेसमेंट भी प्रॉवाइडकी जाएगी। वहीं बीएसआई लर्निंग के सीईओ काला फिलिप ने कहा कि हम भारतीय बाजार में अपनी पहुंच और सहयोग का विस्तार ऐसे ही जारी रखेंगे।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
MoU साइन होने के समय मौजूद रही ये हस्तियां
आपको बता दें कि इस MoU साइन होने के दौरान रयात बाहरा यूनिवर्सिटी के चांसलर गुरविंदर सिंह बाहरा, वाइस चांसलर डॉ. परविंदर सिंह, वाइस चेयरमैन गुरिंदर सिंह बाहरा, वाइस प्रेसीडेंट सतबीर सिंह सहगल, रजिस्ट्रार डॉ. दिनेश शर्मा, गुरमुख राणा और डायरेक्टर डॉ. सिमरजीत कौर मौजूद रहे। उनके साथ बीएसआई लर्निंग प्रतिनिधिमंडल की पूरी टीम मौजूद थी।