Chandigarh PGI News: पंजाब के लिए अच्छी खबर है। चंडीगढ़ के पीजीआई (PGI) में जल्द ही न्यूरोसाइंस सेंटर (Neuroscience Center) बनकर तैयार होने जा रहा है। बता दें कि इसके लिए बिल्डिंग (Building) का काम लगभग पूरा हो चुका है। अगस्त के अंत तक यह पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा। इसके अंदर न्यूरोलॉजी के मरीजों के लिए 24 घंटे इमरजेंसी सुविधा (Emergency Facility) उपलब्ध रहेगी।
ये भी पढ़ेः चंडीगढ़: DGP के आदेश के बाद पूर्व अफसरों के घरों में तैनात 300 होमगार्ड की वापसी
यह उत्तर भारत का सबसे बड़ा न्यूरोसाइंस सेंटर (Neuroscience Center) होगा। पीजीआई में बनने वाले इस न्यूरोलॉजी अस्पताल में 300 बेड होंगे। जिसमें मरीजों के लिए ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इस अस्पताल के अंदर लैब की सुविधा होगी और न्यूरोलॉजी से जुड़े अन्य टेस्ट के लिए भी इसी बिल्डिंग के अंदर लैब तैयार की जा रही है। न्यूरोलॉजी ओपीडी की सुविधा भी इसी बिल्डिंग के अंदर होगी। जिससे मरीज को एक ही जगह पर सारी सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।
14 नए रेजिडेंट की होगी भर्ती
2024 की पीजीआई (PGI) की फाइनेंस कमेटी की बैठक में 14 नए रेजिडेंट डॉक्टर (New Resident Doctor) की भर्ती का प्रस्ताव पास किया गया है। क्योंकि अलग से नया सेंटर चलाने पर इनकी जरूरत पड़ेगी। जल्द ही पीजीआई की तरफ से उनकी वैकेंसी निकल दी जाएगी।
ये भी पढ़ेः डेंगू के खिलाफ पंजाब सरकार का अभियान शुरू: डॉ. बलबीर सिंह
अस्पताल के शुरू होने पर इन राज्यों को होगा फायदा
इस न्यूरोलॉजी (Neurology) के अस्पताल में करीब 25 बेड का क्रिटिकल केयर यूनिट (Critical Care Unit) और 15 बेड की इमरजेंसी तैयार की गई है। इस अस्पताल के शुरू होने पर इसका फायदा चंडीगढ़ के साथ-साथ हरियाणा, हिमाचल, पंजाब एवं जम्मू कश्मीर जैसे राज्यों को भी मिलेगा।