Punjab की मान सरकार पर्यावरण संरक्षण को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है।
Punjab: पंजाब के लिए अच्छी खबर है। पंजाब में हरित क्षेत्र (Green Area) बढ़ाने के बड़े स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। मौजूदा सरकार ने 1.78 करोड़ से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। इसमें एनजीओ, निजी संगठनों, जिला और ब्लॉक स्तर की समितियों का भी सहयोग लिया जा रहा है। सरकार (Government) इस पहल के तहत दावा किया जा रहा है कि देश में पंजाब पर्यावरण स्वच्छता (Punjab Environmental Sanitation) के क्षेत्र में सबसे आगे रहेगा। पढ़िए पूरा खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab: थर्मल प्लांट में कोयले की कमी को दूर करने के लिए CM मान उठा रहे हैं जरूरी कदम
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
पंजाब (Punjab) को हरा-भरा और प्रदूषण से मुक्त बनाने के लिए सरकार और प्रशासन के सहयोग से समाज सेवी संस्थाएं मिलकर डेढ़ करोड़ से ज्यादा पौधे लगाने जा रही हैं, जिसके लिए अलग-अलग शहरों में अभियान चलाया जा रहा है। विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर नगर निगम जिला प्रशासन और वन विभाग के सहयोग से इन पारंपरिक पौधों को लोगों तक पहुंचाया जा रहा है।
पंजाब की मान सरकार पर्यावरण संरक्षण को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही
बता दें कि पंजाब का लक्ष्य इस मानसून (Monsoon) के दौरान 1.78 करोड़ पौधे लगाने का है। उन्होंने कहा कि सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार पर्यावरण संरक्षण को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है और अधिकारियों को अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए।
ऐसे में पौधरोपण कार्यक्रम के अनुसार सरकारी विभागों से 3.5 लाख पौधों की प्रस्तावित मांग के मुकाबले, वन अधिकारियों को 8.58 लाख पौधों की मांग मिली है, जिसमें से उन्होंने 3 लाख से अधिक पौधों की आपूर्ति की है। सरकार की ओर से इन पौधों को मुफ्त में वितरित किया जा रहा है।
ये भी पढ़ेः Punjab में सरकारी नौकरी का मौका..CM मान ने मंगवाए आवेदन
15 लाख के बीच पौधरोपण का लक्ष्य
जिला स्तर पर पौधरोपण अभियान (Plantation Campaign) की बात करें तो औसत 7 से 10 लाख के बीच पौधरोपण का लक्ष्य है। लुधियाना में व्यापक स्तर पर अभियान की पहुंच और पौधों की मांग को देखते हुए जिले में लक्ष्य को 50 प्रतिशत बढ़ाया गया है। पहले यहां 10 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जो कि अब बढ़ाकर 15 लाख कर दिया गया है।
पंजाब में बढ़ा हरित क्षेत्र
पिछले साल की बात करें तो पंजाब में 1.26 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा था। साल 2017 से 2021 तक, पंजाब का हरित क्षेत्र केवल 10 वर्ग किलोमीटर ही बढ़ा है। 2021 से 2023 तक का रुझान भी बहुत पॉज़िटिव नहीं है। इसे देखते हुए पंजाब में अगले 2 सालों में 3 करोड़ से ज्यादा पेड़ लगाने से आने वाले सालों में राज्य का हरित क्षेत्र बढ़कर 2000 वर्ग किलोमीटर से ज्यादा तक करेंगे, जो अभी 1887 वर्ग किलोमीटर है।