Punjab

Punjab के लिए अच्छी खबर..अगले महीने शुरू होंगी 260 खेल नर्सरियां

पंजाब
Spread the love

CM मान नवचयनित कोचों को देंगे जॉइनिंग लेटर..खिलाड़ियों को मिलेगी नौकरी

Punjab: पंजाब के लिए अच्छी खबर है। पंजाब में खेलों को बढ़ावा देने के लिए ‘आप’ सरकार (AAP Government) जल्दी ही पूरे राज्य में 260 खेल नर्सरियां (Sports Nurseries) शुरू करेगी। कोचों की भर्ती प्रकिया पूरी हो चुकी है। सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Maan) चयनित कोचों को अगले महीने नियुक्ति पत्र देंगे। इसके बाद यह नर्सरियां शुरू हो जाएंगी। इस दौरान जिस इलाके में जो गेम प्रसिद्व होगी, उसी की नर्सरी वहां स्थापित की जाएगी।
ये भी पढ़ेः Punjab: ‘खेडां वतन पंजाब दियां’, सीजन-3..संगरूर की धरती से शानदार शुभारंभ

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

पंजाब सरकार (Punjab Government) साल 2016 से नेशनल, एशियन व कॉमनवेल्थ गेम्स के मेडल विजेताओं व ओलिंपिक में हिस्सा लेने वालों को खेल विभाग में नौकरी देगी। यह दावा पंजाब के पूर्व खेल मंत्री व संगरूर के सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया। उन्होंने बताया कि इसके लिए जल्दी ही विज्ञापन जारी किया जाएगा। हमारी कोशिश खेलों के माध्यम से अपने राज्य की प्रतिभा को तराशना है ।

पंजाब के युवाओं को टेंशन नहीं: सांसद गुरमीत

सांसद गुरमीत सिंह (MP Gurmeet Singh) ने बताया कि पहले की सरकारें भी नौकरियां देती थीं, लेकिन उस समय चुनावी साल में नौकरियां दी जाती थीं। लेकिन हमारी सरकार ने बाकायदा स्पोर्ट्स पॉलिसी बनाई है। खेलों के लिए 500 पदों का कैडर बनाया है। भर्ती नियम तय किए गए हैं।

ऐसे में अब पंजाब के युवाओं को टेंशन नहीं आएगी। उन्हें पहले ही बिल्कुल साफ है कि अगर वह गेम्स में जैसा पद लेकर आएंगे, उसे उसी हिसाब से नौकरी मिलेगी। इसके अलावा जिनको नौकरी मिल जाएगी, उन्हें प्रमोशन व अन्य लाभ भी सरकार की तरफ से दिए जाएंगे। वहीं, एक हजार नर्सरी खोलने की योजना साकार होगी। याद रहे कि इस बार जब अवार्ड दिए गए तो थे तो शूटर सिफ्त कौर ने भी कहा था कि खिलाड़ियों को अच्छी नौकरियां दी जानी चाहिए।

ये भी पढ़ेः Punjab Police Result: इस तारीख को जारी होगा पंजाब पुलिस का रिजल्ट! भर्ती प्रक्रिया पढ़िए

3 नई गेम्स, 40 प्लस वालों को भी कैश प्राइज

सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर (Gurmeet Singh Meet Hair) ने बताया कि खेडा वतन पंजाब दिया सीजन 3 का संगरूर से वीरवार को आगाज हुआ है। आम आदमी पार्टी की सरकार से पहले भी सरकारी खेले होती थी। लेकिन उसमें 10 से 15 हजार ही खिलाड़ी हिस्सा ले पाते थे।

सरकार द्वारा ऐसे अखबारों का विज्ञापन दिया जाता था, जिसे कोई पढ़े ही न। खेलों का पता नहीं चलता था। लेकिन हमारी सरकार खेल कल्चर को बढ़ावा देने लगी है। खेलों के पहले सीजन में साढ़े तीन लाख, दूसरे सीजन में चार लाख 65 हजार और इस बार इससे ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

इस बार साइकिलिंग, ताइक्वावांडो और बेसबॉल 3 नई गेम्स को शामिल किया है। पहले 65 प्लस तक लोग हिस्सा ले पाते थे। इस बार 70 प्लस शुरू की गई। कैश प्राइज 40 पार को भी मिंलेंगे।