Noida शहर में होटलों की भूखंड योजना आने वाली है।
Noida News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा के लिए अच्छी खबर है। बता दें कि नोएडा शहर (Noida City) में होटलों की भूखंड योजना आने वाली है। नोएडा प्राधिकरण की ओर से अगले महीने नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे (Noida-Greater Noida Expressway) के किनारे कई सेक्टरों में करीब 12 भूखंडों की योजना शुरू की जाएगी। इस योजना के तहत थ्री, फाइव और सेवन स्टार होटलों के भूखंड शामिल होंगे। मिली जानकारी के मुताबिक नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के किनारे 18 साल बाद स्कीम आएगी। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Noida-ग्रेटर नोएडा..कावड़ यात्रा के दौरान रहेगा रूट डायवर्जन, ये है डिटेल
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
आपको बता दें कि नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) के अधिकारी ने बताया कि इस योजना के लिए ब्रोशर तैयार करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। ब्रोशर में आवंटन से संबंधित शर्तों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसके लिए दिल्ली-एनसीआर के शहरों की आवंटन नीति का भी अध्ययन किया जा रहा है, जिससे योजना को प्रभावी और सुलभ बनाया जा सके। योजना को सेक्टर-93 और सेक्टर-142 सहित अन्य सेक्टरों में लागू किया जाएगा, जहां होटलों के लिए तीन से चार हजार वर्ग मीटर के भूखंड चिन्हित किए गए हैं।
कुल कितने प्लॉट होंगे आवंटित?
अधिकारियों ने बताया कि कुल एक दर्जन भूखंडों में से 3-4 भूखंड फाइव और सेवन स्टार होटलों (Seven Star Hotels) के लिए होंगे, जबकि बाकी थ्री स्टार होटलों के लिए आरक्षित होंगे। इन भूखंडों का आवंटन ई-नीलामी के माध्यम से किया जाएगा। प्राधिकरण इन भूखंडों के आवंटन के लिए व्यावसायिक संपत्ति के रेट लगाएगा, जो संबंधित सेक्टर का व्यावसायिक रेट इस योजना का आवंटन रेट के रूप में रिजर्व प्राइज होगा। आवेदकों को भूखंड पाने के लिए रिजर्व प्राइज से अधिक कीमत की बोली लगानी होगी।
ये भी पढ़ेः Noida में कश्मीर का लुत्फ़..पढ़िए ये अच्छी ख़बर
लोगों को रोजगार के मिलेंगे नए अवसर
इस योजना का मुख्य उद्देश्य एक्सप्रेसवे (Expressway) के किनारे के सेक्टरों में सुविधाएं उपलब्ध कराना है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से होकर बड़ी संख्या में लोग यमुना एक्सप्रेसवे के विभिन्न स्थानों को जाते हैं, जिससे इन सेक्टरों में होटलों की मांग बढ़ती है। होटलों के बनने से आस-पास के लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे और क्षेत्र के विकास में भी मदद मिलेगी।