Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लिए अच्छी खबर है। आपको बता दें कि गंगा जल सप्लाई (Ganga Water Supply) का बरसों से इंतजार कर रहे ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लाखों निवासियों का इंतजार अब खत्म होने वाला है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) ग्रेटर नोएडा वेस्ट के 14 सेक्टरों में गंगा जल सप्लाई करने की तैयारी में है। बताया जा रहा है कि जून तक गंगा वाटर की सप्लाई शुरु हो सकती है।
ये भी पढ़ेंः Noida में जेपी एसोसिएट का ऑफिस सील, अब इस बिल्डर का नंबर
एक खबर के मुताबिक प्राधिकरण ने मार्च 2023 तक ग्रेटर नोएडा और नोएडा एक्सटेंशन के 58 सेक्टरों में गंगाजल की सप्लाई करने की परियोजना शुरू की थी, जबकि ग्रेटर नोएडा में घरों सप्लाई पहुंचने लगी लेकिन क्षतिग्रस्त पाइपलाइनों और आसपास के क्षेत्र में भूमिगत जलाशयों (Reservoir) की कमी के कारण नोएडा एक्सटेंशन में पानी पहुंचने में देरी हुई है। इसके लिए अब प्राधिकरण ने आईआईटी-कानपुर को परियोजना में देरी के मुद्दों पर अध्ययन करने और जल्द ही एक रिपोर्ट सौंपने के लिए नियुक्त कर दिया है।
प्राधिकरण के सूत्रों ने बताया कि क्षतिग्रस्त पाइपलाइनों (Damaged Pipelines) के कारण कई क्षेत्रों में पानी की बर्बादी हुई है। परियोजना के हिस्से के रूप में कुल 25 जलाशय बनाए जाने थे, लेकिन 20 ही तैयार हुए हैं। मकोड़ा, शाहबेरी और पाली में इनका निर्माण होना बाकी है।
जब तक जलाशय (Reservoir) बन नहीं जाते, प्राधिकरण मौजूदा जलाशयों से पानी की आपूर्ति को पुनर्निर्देशित करने की योजना बना रहा है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अतिरिक्त सीईओ आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि हमने यह सुनिश्चित करने के लिए आईआईटी-कानपुर से तकनीकी सहायता मांगी है कि भूमिगत जलाशय तैयार होने तक परियोजना में कोई और समस्या न आए। हमें इस साल जून तक नोएडा एक्सटेंशन के 14 सेक्टरों में गंगा जल की आपूर्ति की उम्मीद है।