नीलम सिंह चौहान. Khabrimedia.com
Noida Sector 52 मेट्रो स्टेशन: ग्रेटर नोएडा और नोएडा एक्सटेंशन के लिए किसी लाइफलाइन से कम नहीं है। इस एक्वा लाइन से आप दिल्ली, ग्रेटर नोएडा, नोएडा से मेट्रो पकड़ सकते हैं।
दरअसल, ग्रेटर नोएडा से जोड़ने वाली भी Aqua Line भी इसी स्टेशन के पास है। वहीं, यात्रियों के लिए नोएडा सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशन से लेकर एक्वा लाइन की दूरी अब समस्या बन चुकी है। सरकार ने अब इस दूरी को कम करने के लिए तीन प्लान और रेडी कर लिया है।
कुल 400 मीटर चलना पड़ता है पैदल
नोएडा या दिल्ली से आने वाले यात्रियों को ग्रेटर नोएडा जाने के लिए सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलकर 400 मीटर तक पैदल चलना पड़ता है। इसके बाद ग्रेटर नोएडा के लिए जाने वाली एक्वा लाइन स्टेशन में एंट्री लेनी होती है। जिन यात्रियों के पास समान बहुत ही ज्यादा होता है उन्हें ज्यादा समस्या का सामना करना पड़ता है। ऐसे में इस प्रोब्लम से निजात दिलाने के लिए सरकार सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशन से सेक्टर 51 एक्वा लाइन को कनेक्ट करने के लिए फुटओवर ब्रिज को भी तैयार कर रही है।
इन तीन विकल्पों में किया जा रहा है विचार
भारत सरकार सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशन से सेक्टर 51 एक्वा लाइन मेट्रो स्टेशन की दूरी कम करने के लिए तीन विकल्पों पर विचार कर रही है। पहला विकल्प है 200 मीटर का स्काईवाक, दूसरा ऑप्शन है कि दोनों मेट्रो स्टेशन के बीच एक हाल्ट बनाया जाए। वहीं, तीसरा विकल्प है सेक्टर 51 लाइन को सेक्टर 61 से जोड़ा जाए। आपको बताते चलें कि ब्लू लाइन द्वारका सेक्टर 21 से शुरू होकर इलेक्ट्रोनिक सिटी तक ईजिली जाती है। वहीं, एक्वा लाइन नोएडा सेक्टर 51 से शुरू होकर डिपो लाइन तक चलती है।