Noida News: फ्लैट ख़रीदारों के लिए अच्छी और राहत भरी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि यूपी रेरा (UP RERA) ने उपभोक्ताओं एवं बिल्डर की शिकायतों की फाइलिंग, स्क्रूटिनी, तिथियों के निर्धारण एवं कन्सिलिएशन फोरम को लेकर संशोधित एसओपी (Standard Operating Procedure) जारी कर दी है। इसके माध्यम से शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया काफी आसान हो जाएगी।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: चार मूर्ति पर अंडरपास को लेकर आई अच्छी ख़बर
यूपी रेरा (UP RERA) में उपभोक्ताओं एवं बिल्डर्स को शिकायत दर्ज करने के लिए ई-कोर्ट की व्यवस्था की गई है। रेरा की नई एसओपी के मुताबिक, कोई भी आवंटी रेरा के वेब पोर्टल www.up-rera.in पर जाकर कंपलेंट सेक्शन में अपनी प्रोफाइल बना सकता है। इसमें समस्त विवरण के साथ ई-मेल आईडी तथा मोबाइल नंबर भी भरना होगा। इसी ईमेल एवं मोबाइल नंबर पर सुनवाई की डेट की जानकारी दी जाएगी। अगर कोई आवंटी शिकायत दर्ज कराने के लिए किसी विशेषज्ञ की सहायता लेता है तो उसका मोबाइल एवं ईमेल भरना होगा। शिकायतकर्ता के पास प्रीव्यू एवं एडिटिंग का भी मौका होगा। इसका उपयोग फीस जमा करके शिकायत जमा करने से पूर्व ही कर सकेंगे। शिकायतकर्ता को इसके लिए एक हजार रुपये फीस के रूप में जमा करना होगा।
हृदय रोग विशेषज्ञ की ओपीडी बंद
नोएडा के सेक्टर-39 स्थित जिला अस्पताल में हृदय रोग विशेषज्ञ (Heart Specialist) की ओपीडी बंद हो गई है। हृदय रोग विशेषज्ञ की सुविधा कुछ घंटों के लिए मिलती थी। अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रेनू अग्रवाल ने बताया कि हृदय रोग विशेषज्ञ की तैनाती नहीं थी। वे अपनी इच्छा से सेवा देते थे।