उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Noida News: सुपरटेक के निवेशकों के लिए खुशी की ख़बर है। सुपरटेक ग्रुप (Supertech Group) के अटके प्रोजेक्टों को पूरा करने के लिए कंपनी और आईआरपी के प्रयासों से विदेशी निवेश का प्रस्ताव एक कदम और आगे बढ़ गया है। ऐसे में सुपरटेक के 50 हजार फ्लैट के काम पूरे होने उम्मीद बढ़ गई है। एनसीएलएटी (NCLAT) में ग्रुप में होने वाले विदेशी निवेश को लेकर सुनवाई हुई। इसमें आईआरपी (IRP) की ओर से कंपनी के विभिन्न प्रोजेक्टों की संपत्ति की रिपोर्ट सौंपी गई। बिकी हुई और बिना बिकी यूनिट के अलावा ग्रुप की संपत्ति, बकाये और निर्माण की लागत की जानकारी दी गई।
ये भी पढ़ेंः ग्रेटर नोएडा में बनेगा इंडस्ट्रियल पार्क..एक जगह पर होगी 600 कंपनियां
ये भी पढ़ेंः UP में तबादला एक्सप्रेस..जानिए कौन अधिकारी कहां गया?
इस रिपोर्ट को देखने के बाद कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई के लिए 21 नवंबर की तारीख तय कर दी है। सुपरटेक ग्रुप में विदेशी निवेश करने वाली कंपनी से कहा कि वह अपना विस्तृत प्लान कोर्ट में 10 नवंबर तक जमा करें। साथ ही यह भी बताएं कि वह कितना पैसा और किस किस तरह से निवेश करेंगे और उसकी क्या शर्तें तय की गई हैं। इनकी रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में आगे का फैसला लिया जाएगा।
आईआरपी और सुपरटेक ग्रुप का मानना है विदेशी निवेश के आने से उनके अधूरे प्रोजेक्ट पूरे होंगे और निवेशकों को उनका घर मिल सकेगा। सुपरटेक में विदेशी निवेश को सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद कंपनी ने एनसीएलएटी में अपना एक प्लान दिया था। इसमें कंपनी ने दावा किया है कि 18 प्रोजेक्टों के पूरे होने से उन्हें 12 हजार 500 करोड़ रुपये मिलेंगे। इससे वह सभी का बकाया चुका देंगे और लोगों को उनका घर भी उपलब्ध करा देंगे। विदेशी निवेशक से उन्हें 1600 करोड़ मिलेंगे। इससे सुपरटेक लिमिटेड के 18 प्रोजेक्टों के करीब 50 हजार फ्लैटों का निर्माण पूरा हो सकेगा। 17 हजार खरीदारों को अगले दो सालों में घर सौंप देंगे। इन प्रोजेक्टों को पूरा करने के लिए उन्हें तीन हजार करोड़ रुपये की आवश्यकता होगी।
ग्रुप के चेयरमैन चार माह से जेल में
सुपरटेक ग्रुप के चेयरमैन आर. के अरोड़ा पिछले चार माह से जेल में हैं। उन्हें ईडी ने मनी लांड्रिंग के मामले में 27 जून को गिरफ्तार किया था। उनके जेल जाने के बाद से ही अधूरे पड़े इन प्रोजेक्टों को लेकर निवेशकों की चिंता बढ़ गई थी। अधूरे पड़े प्रोजेक्टों को पूरा कराने के लिए आर. के अरोड़ा जुटे थे। उनके जेल जाने को एक बड़ा झटका माना गया था। अब इस मामले में कार्रवाई के आगे बढ़ने से निवेशकों को उम्मीद है कि जल्द ही यह अधूरे प्रोजेक्ट फिर से शुरू हो सकेंगे।
सुपरटेक लिमिटेड के ये हैं प्रोजेक्ट जो पैसा लगाने की मंजूरी मिलने के बाद होंगे पूरे
ईको विलेज, 1,2,3,4
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi