Underpass will be built soon between PGI and PU

चंडीगढ़ के लिए अच्छी खबर.. PGI और PU के बीच जल्द बनेगा अंडरपास

पंजाब
Spread the love

प्रशासन ने कंसल्टेंट के लिए लगाई बिड, 2019 से अटका है प्रोजेक्ट

Chandigarh News: चंडीगढ़ के लिए अच्छी खबर है। पीजीआई और पंजाब यूनिवर्सिटी (Punjab University) के बीच जल्द ही अंडरपास बनेगा। बता दें कि चंडीगढ़ के पीजीआई अस्पताल (PGI Hospital) और पंजाब यूनिवर्सिटी के बीच में अब जल्द ही अंडरपास (Underpass) बनाने का काम शुरू हो जाएगा। प्रशासन ने इसके लिए एक कंसल्टेंट हायर (Consultant Hire) करने के लिए ऑनलाइन बिड लगाई है। पढ़िए पूरी खबर…

ये भी पढ़ेः CM भगवंत मान जालंधर के लोगों से किया वादा निभाएंगे: पढ़िए पूरी खबर

Pic Social Media

यह कंसल्टेंट इस अंडरपास (Underpass) की नई ड्राइंग, एस्टीमेट खर्चा और दूसरे अन्य मुद्दों पर रिपोर्ट बनाकर प्रशासन को देगा। करीब 5 महीने पहले इस अंडरपास की फिजिबिलिटी रिपोर्ट को पास किया गया था। इसमें 2019 में जो अंडरपास की ड्राइंग तैयार की गई थी, उसमें कुछ बदलाव किए गए थे, क्योंकि 2019 से इस प्रोजेक्ट को हेरिटेज कमेटी ने लटका दिया था।

नवंबर 2019 को मिली थी मंजूरी

चंडीगढ़ प्रशासन (Chandigarh Administration) द्वारा इस अंडरपास का प्रस्ताव बनाकर चंडीगढ़ के तत्कालीन प्रशासक वीपी सिंह बदनोर को भेज दिया था। उन्होंने इस प्रस्ताव को 4 नवंबर 2019 को मंजूरी दी थी। इसके बाद काफी समय जगह तय करने और फिर करीब एक साल डिजाइन तय करने के निकल गया। इसके बाद यह अंडरपास हेरिटेज कमेटी में फंस गया। हेरिटेज कमेटी ने इसे मंजूरी नहीं दी थी। हेरिटेज कमेटी की मंजूरी मिलने के बाद उसकी फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार कराई गई थी।

ये भी पढ़ेः Punjab की मान सरकार की बड़ी पहल..अब स्कूल स्तर पर तैयार होंगे फुटबॉल खिलाड़ी

मरीजों को मिलेगी राहत

यह अंडरपास पंजाब यूनिवर्सिटी (Punjab University) के पास मौजूद बस स्टॉप और पीयू गेट के बीच में बनेगा जो पीजीआई से जुड़ेगा। वर्तमान में पीजीआई और पीयू आने जाने वाले हजारों मरीजों को गाड़ियों की आवाजाही के बीच रोजाना सड़क पार करना पड़ता है। इस दौरान उन्हें काफी मुसीबत झेलनी पड़ती है। कई लोग तो हादसों का शिकार भी हो चुके हैं। इसी के चलते ही यहां अंडरपास बनाने की जरूरत पड़ी है।