दिल्ली-NCR की 27 कॉलोनियों के लिए खुशखबरी, मिलने वाली है यह सुविधा

दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

सूर्यांश सिंह, ख़बरीमीडिया
Delhi News:
दिल्ली-एनसीआर की 27 कॉलोनियों के लिए खुशखबरी मिलने वाली है यह सुविधा जल विभाग (Water Department) गर्मी से पहले 27 से ज्यादा कॉलोनियों में पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करेगा। पाइप लाइन डालने और नलकूप रिबोर कराने के टेंडर छोड़ दिए हैं। वर्क ऑर्डर जारी कर मार्च तक ज्यादातर काम खत्म होगा।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः दिल्ली में होने वाला है जल संकट..जानिए क्या है मामला?

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः केजरीवाल का बड़ा ऐलान..जहां बनेगी सरकार..शुरू होगा ये काम
नगर निगम (Municipal council) का जल विभाग गर्मी से पहले 27 से ज्यादा कॉलोनियों में पेयजल व्यवस्था (Drinking Water System) दुरुस्त करेगा। पाइप लाइन डालने और नलकूप रिबोर कराने के टेंडर छोड़ दिए हैं। अगले महीने वर्क ऑर्डर जारी कर मार्च तक ज्यादातर काम खत्म होंगे। जलकल विभाग सभी काम 15वें वित्त आयोग (Finance Commission) से कराएगा। इसके बाद कई जगह जल संकट खत्म होगा। पार्षद और स्थानीय लोग जल विभाग से पेयजल व्यवस्था में सुधार की मांग कर रहे थे। पानी नहीं मिलने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है।

सुधार के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू

जल विभाग ने पिछले दिनों पेयजल आपूर्ति की योजना बनाई। इसमें सुधार के लिए टेंडर (Tender) प्रक्रिया शुरू हो गई है। वार्ड-7 सुदामापुरी में, वार्ड-25 के अंबेडकर नगर महाराजा सम्राट सागर पार्क में, वार्ड-91 कवि नगर तुलसी पार्क में, वार्ड-56 चिरंजीव विहार सेंट्रल पार्क में, वार्ड-53 संजय नगर सेक्टर-23 एल- ब्लॉक पार्क में, वार्ड-65 कवि नगर एच- ब्लॉक टंकी परिसर में, वार्ड-47 शास्त्रत्त्वीनगर ए-ब्लाक मदर डेयरी के पास नलकूप रिबोर कराए जाएंगे।

Pic Social Media

15 एचपी के 4 नलकूप लगाए जाएंगे

पाइप मिलान (Pipe Matching) और अन्य कार्य भी होंगे। वार्ड-49 सी- ब्लॉक नंदग्राम में, वार्ड-9 शिब्बनपुर में, वार्ड-22, वार्ड-33 में सराय नजर अली में गोपीनाथ पार्क में नलकूप रिबोर होंगे। वैशाली सेक्टर-6, सेक्टर-1, सेक्टर-3, वसुंधरा सेक्टर-9 में 30 एचपी के नलकूप रिबोर होंगे। वार्ड-24 कवि नगर औद्योगिक क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर 15 एचपी के चार नलकूप लगाए जाएंगे।

दिल्ली की इन कॉलोनियों में डाली जाएगी पाइप लाइन

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली की इन कॉलोनियों (Colonies) में पाइप लाइन डाली जाएगी। वार्ड- 47 शास्त्रत्त्वीनगर बी-ब्लॉक पार्क से सी-ब्लॉक तक पाइप लाइन (Pipe Line) डाली जाएगी। वार्ड-67 एमएमजी के पास पेयजल आपूर्ति के लिए पाइप लाइन डाली जाएगी। वसुंधरा वार्ड-54 स्थित सेक्टर-एक स्कूल के सामने 600 मीटर लंबी पाइप लाइन डाली जाएगी। वार्ड-72 वैशाली सेक्टर-1 और सेक्टर-2 में पुरानी पाइप लाइन बदली की जाएगी। वसुंधरा जोन के बृज विहार टी प्वाइंट से कड़कड़ मॉडल तक पाइप लाइन बदली होगी। वार्ड-82 शहीद नगर में विभिन्न स्थानों पर 700 मीटर लंबी पाइप लाइन बदली की जाएगी। वार्ड-10 में डीएलएफ कॉलोनी में विभिन्न स्थानों पर पाइप लाइन डाली जाएगी।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi