Jaypee Infratech: जेपी इंफ्राटेक के 20 हजार फ्लैट खरीदारों के लिए अच्छी और राहत भरी खबर है। आपको बता दें कि दिवालिया हो चुकी जेपी इंफ्राटेक लिमिटेड (Jaypee Infratech Limited) अब बिक गई है। सुरक्षा ग्रुप (Security Group) ने इस कंपनी को दिवाला प्रक्रिया के जरिए से खरीद लिया है। सुरक्षा ग्रुप ने पिछले महीने अपीलीय न्यायाधिकरण एनसीएलएटी (NCLAT) से मंजूरी के बाद जेपी इंफ्राटेक लिमिटेड (जेआईएल) का नियंत्रण अपने हाथों में ले लिया। कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी देवांग प्रवीण पटेल को बनाया दिया गया है। अब जेआईएल (JIL) को स्टॉक एक्सचेंज से हटा दिया जाएगा। निदेशक मंडल ने उन शेयरधारकों के नाम निर्धारित करने के लिए रिकॉर्ड डेट के रूप में 21 जून 2024 तय कर दी है, जिन्हें कंपनी के जारी इक्विटी शेयरों को हटाने और बाद में समाप्ति के लिए निकास मूल्य का भुगतान किया जाएगा। लेकिन, अनुमोदित समाधान योजना के मुताबिक सुरक्षा समूह (सफल समाधान आवेदक) को जारी किए गए शेयर एक्टिव रहेंगे।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: महागुन माइवुड्स बिल्डर को झटका
1,334 करोड़ यीडा को देना होगा
राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय अधिकरण (NCLAT) ने 24 मई को जेपी इन्फ्राटेक लिमिटेड (जेआईएल) का अधिग्रहण करने के लिए सुरक्षा रियल्टी की ओर से लगाई गई बोली को बरकरार रखा था। इसके साथ ही इसे किसानों को मुआवजे के रूप में यीडा को 1,334 करोड़ रुपये देना होगा। इसके पहले मार्च 2023 में राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण ने दिवाला प्रक्रिया पर मुहर लगा दी थी। एनसीएलटी ने जेआईएल को खरीदने के लिए सुरक्षा समूह की ओर से लगाई बोली को मंजूरी दी थी। यीडा सहित कई पक्षों ने एनसीएलटी के आदेश को चुनौती देते हुए एनसीएलएटी में याचिका दायर की थी। यीडा ने किसानों के मुआवजे के रूप में करीब 1,700 करोड़ रुपये का दावा किया था।
ये भी पढ़ेंः स्विट्ज़रलैंड की तर्ज़ पर डेवलप होगा ज़ेवर एयरपोर्ट..इन पदों पार निकली है Vacancy
20 हजार अधूरे फ्लैट्स का होगा जल्द निर्माण
सुरक्षा समूह ने जेपी इंफ्राटेक लिमिटेड में 125 करोड़ रुपये की इक्विटी पूंजी डाली है। उसने यह निवेश बैंकों के बकाया जमा करने और दिल्ली-एनसीआर में लगभग 20,000 अधूरे फ्लैट का निर्माण पूरा करने की अपनी समाधान योजना के तहत किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षा समूह जल्द ही निर्माण प्रक्रिया शुरू करेगा। इसके साथ ही तय समय के मुताबिक यीडा (वाईईआईडीए) को भुगतान भी शुरू कर देगा।