ख़ुशख़बरी..दिल्ली से इस रूट पर चलेगी पहली वन्दे भारत AC स्लीपर ट्रेन

TOP स्टोरी Trending बिजनेस
Spread the love

पूरे देशभर में Vande Bharat Sleeper ट्रेनों को लेकर Railway ने नया एलान अब किया है। अब रेल Department ने Vande Bharat Sleeper ट्रेन को चलाने का फैसला लिया है। पहले Vande Bharat Train जो चल रही थीं उसमें केवल चेयर कार की सुविधा थी। वहीं, अब नए Vande Bharat ट्रेनों में स्लीपर यानी सोने के लिए बर्थ भी होगा।

इस नए कदम के तहत Indian Railway ने पहली Vande Bharat Sleeper Train को दिल्ली से मुंबई के बीच चलाने का एलान किया है। इस ट्रेन को नए AC Sleeper मॉडल की जोधपुर के सेंट्रेलाइज्ड मेंटेनेंस डिपो में तैयार किया जा रहा है।

Vande Bharat Sleeper Train की स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घण्टे होगी ये Delhi से लेकर Mumbai के बीच चलने के लिए तैयार है। ये ट्रेन पूरी तरह से एयर कंडीशनिंग होगी और इसकी शुरुआत 2024 में होगी।

ये स्लीपर Vande Bharat Train Jodhpur से लेकर Delhi साथ ही Mumbai के बीच शुरू होगी और इसमें कुछ स्टेशन के बीच डबलिंग का काम भी जल्द जल्द पूरा हो जाएगा। वहीं, उम्मीद है कि इस नई सुविधा की स्टार्टिंग March 2024 में हो सकती है।

Vande Bharat Sleeper Train सभी आधुनिक संसाधनों से लैस होगी। भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड बेंगलुरु में बनकर रेडी इस ट्रेन का ट्रायल रन चल रहा है। Pm Modi 31 March को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर सकते हैं।
वहीं, इस ट्रेन में कुल 16 कोच होंगे, जिनमें AC 3 के 10 कोच, AC – 3, चार कोच AC 2 और 1 कोच AC 1 शामिल होगा। ट्रेन के स्टील दरवाजे प्लेटफार्म पर रुकने के बाद खुलेंगे और ट्रेन चलने के बाद हूटर के साथ भी बंद हो जाएंगे।

ट्रेन में अन्य ट्रेनों के स्लीपर कोचों की तुलना में बड़े शेप के बर्थ और शानदार इंटेरिटियर होंगें। वाशरूम की भी सुविधा होगी। इसमें 12 कोचों की सुविधा होगी और इसे कम दूरी की यात्रा के लिए डिजाइन किया गया है।