नोएडा-ग्रेटर नोएडा(Noida-Greater Noida) लाइफलाइन पर्थला फ्लाईओवर(Parthala Flyover) के खुलने की तारीख़ आ गई है। अथॉरिटी अधिकारियों के मुताबिक पर्थला केबल सस्पेंशन पर बन रहे पर्थला फ्लाईओवर का काम 12 जून तक पूरा होने का दावा किया जा रहा है। 13 जून को इसके आम लोगों के लिए खुलने की उम्मीद है। फ्लाईओवर के शुरू होते ही यहां से गुजरने वालो ट्रैफिक से बहुत बड़ी निज़ात मिलेगी। फ्लाईओवर की टेस्टिंग पहले ही हो चुकी है, जो सभी मानकों पर खरी उतरी है।
ये भी पढ़ें: पर्थला तो खुल जाएगा लेकिन इस जाम का क्या होगा?
ये भी पढ़ें: कुछ इस तरह रोशनी से जगमग होगा ‘परथला फ्लाईओवर’
स्ट्रक्चर और केबल का काम पूरा हो चुका है, अब पिलर को आपस में जोड़कर गौर सिटी चौक और सेक्टर 52 मेट्रो की तरफ सड़क को चौड़ा करने का काम चल रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस फ्लाईओवर का लोकार्पण करने नोएडा आ सकते है.
बताया जा रहा है की फ्लाईओवर की लागत लगभग 81 करोड़ रुपये है। इस सड़क से करीब 15 हज़ार गाड़ियां रोजाना गुजरती है। ऐसे में फ्लाईओवर के शुरू होने से नोएडा-ग्रेटर नोएडा के लोगों की ट्रैफिक जाम से होने वाली परेशानियां खत्म हो जाएंगी और उनका काफी समय बच जाएगा।सुबह और शाम में इस रोड पर काफी ट्रैफिक रहता है, जिससे वाहन रेंगते हुए गुजरते हैं।