Supertech-1: आंदोलन का जादू चल गया..अब जीत तय है…!

दिल्ली NCR
Spread the love

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी इकोविलेज-1 में बुनियादी मांगों को लेकर एक महीने से ज्यादा समय से आंदोलन चल रहा है। लेकिन आरोप है कि मैनेजमेंट सबकुछ जानकर, सबकुछ समझकर भी अनजान बन रहा है। इसी सिलसिले में आज आंदोलनकारी साथियों का दल जिसमें ओमेश्वर दुबे, राणा विक्रम, सुमित गुप्ता, अमोद पांडे, विजय वघेल शामिल थे। सभी ने गौतमबुद्ध नगर(नौएडा) के डीएम मनीष वर्मा से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा।

ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा के बड़े अस्पताल में डॉक्टर की लाश..मचा बवाल

सभी साथियों ने DM साहब से सोसाइटी की समस्यों को लेकर 31 दिनों से चल रहा आंदोलन के संबंध मे विस्तृत जानकारी से अवगत कराया। खबरों के मुताबिक डीएम मनीष वर्मा ने अथॉरिटी के OSD से फोन पर बात की और स्थिति को गंभीरता से लेकर बिल्डर RK अरोड़ा को भी फोन लगाया लेकिन बात नहीं हो पाई। जानकारी यहां तक आ रही है कि DM मनीष वर्मा ने मेंटनेंस बंद करने के साथ आंदोलन को भी बंद करने की सलाह दी। लेकिन उनसे मिलने गए आंदोलकारी साथियों ने मांगें ना मान लेने तक आंदोलन जारी रखने का फैसला लिया। DM मनीष वर्मा का रवैया सकरात्मक रवैया। साथ ही उन्होंने अधिकारियों के साथ 26 तारीख को जो मीटिंग होनी थी उसे 29 मई को करने की भी सलाह भी दी।

ये भी पढ़ें: सावधान! छुट्टियों में उत्तराखंड जाने वाले दें ध्यान…

आपको बता दें कल यानी 23 मई को सुपरटेक इकोविलेज-1 में चल रहे आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाले बीएस त्रिपाठी, उमेश्वर दुबे, सुमित गुप्ता और अमोद पांडेय ने ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी(Greater Noida Authority) में बिल्डर ओएसडी सौम्या श्रीवास्तव से मुलाकात की और आंदोलन के बारे में अवगत कराया।

अब स्थानीय निवासियों की उम्मीदें ओएसडी(बिल्डर) सौम्या श्रीवास्तव, NPCL के सौरव गांगुली, बिल्डर प्रतिनिधि और विधायक तेजपाल नागर के साथ होने वाली मीटिंग पर जाकर टिक गई है।

READ: Supertech Residents, Protest, Supertech Limited, khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News