Greater Noida एक्सप्रेसवे पर बनने जा रहा है 2 नए अंडरपास, जाम की समस्या होगी खत्म
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से जुड़ी अच्छी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) ने ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर 2 नए अंडरपास बनाने की तैयारी तेज कर दी है। इस परियोजनाओं की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसके बाद इसे 10 दिन में आईआईटी रुड़की (IIT Roorkee) के पास मंजूरी के लिए भेज दिया जाएगा। इसके बाद टेंडर की प्रक्रिया होगी। दोनों अंडरपास (Underpass) को बनाने में लगभग 180 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।
ये भी पढ़ेंः Noida के School से 2 बच्चे लापता..24 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं
आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे (Greater Noida Expressway) पर पहला अंडरपास झट्टा गांव के सामने बनाया जाएगा। यह अंडरपास सेक्टर-145, 146, 155 और 159 के बीच बनाने की योजना है। यह लगभग 87 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा। बता दें कि दूसरा अंडरपास सुल्तानपुर गांव के सामने बनाया जाएगा। जो सेक्टर-128, 129, 132 और 108 के बीच बनेगा।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
अधिकारियों के मुताबिक दोनों अंडरपास की डीपीआर लगभग तैयार हो गई है। एक बार सीईओ के सामने फाइनल प्रस्तुतिकरण होगा। इसके बाद इसको मंजूरी के लिए आईआईटी के पास भेज दिया जाएगा। वहां से डीपीआर मंजूरी होने के बाद कुछ प्रक्रिया पूरी कर निर्माण के लिए टेंडर जारी कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Supertech Ecovillage 1 में मेंटेनेंस एजेंसी ने काम से क्यों किया इनकार?
छोटे अंडरपास के कारण लगता है जाम
बता दें कि अभी इन दोनों जगह छोटे अंडरपास बने हुए हैं। यहां से बड़े वाहन नहीं निकल पाते हैं और लंबा जाम लग जाता है। इसके पास ही चार लेन का बड़ा अंडरपास बनाया जाएगा। बड़े अंडरपास बनने से जाम की समस्या खत्म हो जाएगी।
डेढ़ साल में 3 नए अंडरपास
ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर पिछले डेढ़ से दो साल में 3 नए अंडरपास बनाने का काम पूरा हुआ है। ये अंडरपास सेक्टर-96, 142 और 152 में बनाए गए हैं। इनके बनने से एक्सप्रेसवे के दोनों ओर गांव, सेक्टर में जाने की बेहतर कनेक्टिविटी हुई है।
बॉक्श पुशिंग तकनीक हुआ है निर्माण
ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर बनाए गए तीनों अंडरपास बॉक्श पुशिंग तकनीक से बनाए गए थे। इससे एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक रोकने की आवश्यकता नहीं होती है। इस तकनीक से निर्माण होने पर कई बार सड़क धंसने से ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक जाम की समस्या हुई थी।