उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
New Sainik School: अगर आप भी अपने बच्चे को सैनिय स्कूल में पढ़ाना चाहते हैं तो यह खबर आपको खुश कर देगी। अब भारत सरकार 23 नए सैनिक स्कूल खोलने जा रही है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने देश में नए सैनिक स्कूल खोलने को मंजूरी दे दी है। यह स्कूल कक्षा छह से शुरू होंगे और फिर बाद में इसमें कक्षाओं की बढ़ोतरी होगी। नए सैनिक स्कूलों को सार्वजनिक निजी भागेदारी के माध्यम से चलाया जाएगा। सैनिक स्कूल सोसाइटी ने नए सैनिक स्कूलों के संचालन के लिए 19 एनजीओ, निजी स्कूलों और राज्य सरकार समझौता किया है।
ये भी पढ़ेंः पहले छोड़ दी डॉक्टरी, फिर त्यागा IAS का पद, अब करती ये काम
ये भी पढ़ेंः IIT: इंजीनियरिंग के लिए यहां लें एडमिशन, 53 लाख का मिलता है पैकेज
आपको बता दें कि भारत सरकार ने देश में 100 नए सैनिक स्कूल खोलने का लक्ष्य रखा है। यह अभी चल रहे 33 सैनिक स्कूलों से अलग होगा। सार्वजनिक निजी साझेदारी योजना के तहत सैनिक स्कूलों की संख्या अब 42 हो गई है। यह स्कूल पहले से ही चल रहे 33 सैनिक स्कूलों से अलग हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेहतर शिक्षा प्रणाली और युवाओं को सेना में जाने का प्रोत्साहन देने के लिए नए सैनिक स्कूलों को शुरू करने का आदेश दिया था।
सोसाइटी ही तय करेगी सारे नियम
इन स्कूलों को पूरा नियम कानून सैनिक स्कूल सोसायटी तैयार करेगी। स्कूलों का बोर्ड संबद्धता भी सोसायटी ही तय करेगी। स्कूलों में पढ़ाई के स्तर से लेकर अनुशासन और शासन की कार्यप्रणाली भी सोसायटी ही तैयार करेगी। कोई इच्छुक अभिभावक स्कूल के इस पोर्टल https://sainikschool.ncog.gov.in/ पर जाकर लाभ ले सकता है।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi