Amrapali Property News: नोएडा के आम्रपाली प्रोजेक्ट (Amrapali Project) के फ्लैट ख़रीदारों के लिए अच्छी और राहत भरी खबर आ गई है। आपको बता दें कि आम्रपाली के फ्लैट बायर्स (Flat Buyers) की मुश्किलें अब कम होने जा रही है। आम्रपाली प्रोजेक्ट को बनाने वाली कंपनी नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन लिमिटेड (NBBC) और कोर्ट रिसीवर खरीदारों के लिए डिजिटल वेरिफिकेशन की शुरुआत करने जा रही है।
ये भी पढ़ेंः Supertech Ev1: लिस्ट में नाम देखिए और वोटर कार्ड लीजिए
आपको बता दें कि नोएडा ऑफिस का चक्कर काटने से फ्लैट बायर्स काफी परेशानी का सामना किए। ऐसे में आम्रपाली समूह के 5 प्रोजेक्ट के खरीदारों को अब कोर्ट रिसीवर या एनबीसीसी (NBCC) के ऑफिस का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आम्रपाली प्रोजेक्ट के कोर्ट रिसीवर (Court Receiver) और अटार्नी जनरल ऑफ इंडिया आर. वेंकटरामनी ने साफ कर दिया है कि फ्लैट खरीदारों को बेवजह परेशान नहीं किया जाएगा। वेंकटरामनी ने आगे कहा कि मार्च 2025 तक हर हालत में सभी होम बायर्स को फ्लैट की चाबी सौंप दी जाएगी।
आपको बता दें कि कुछ समय पहले आम्रपाली ग्रुप (Amrapali Group) के होम बायर्स को कोर्ट रिसीवर ने बड़ी राहत दी थी। कोर्ट रिसीवर वेंकटरामनी ने कहा है कि उन होम बायर्स को फिजिकल वेरिफिकेशन की आवश्यकता नहीं है, जिन्होंने फ्लैट खरीदने के समय दिए अपने पैसे का पूरा हिसाब वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है और उसको वेरिफाई कर लिया गया है। कोर्ट रिसीवर ऑफिस वेबसाइट पर होम बायर्स के जमा कराए पेमेंट को चेक कर रही है। इसमें थोड़ा समय लग रहा है कि कई फ्लैट ऐसे हैं जिनपर दो से ज्यादा दावेदार हैं। इसको वेरिफाई कर अब हमलोग डिजिटल एनओसी सर्टिफिकेट तैयार कर रहे हैं।
डिजिटल वेरफिकेशन के बाद मिलेगी एनओसी
नोएडा के आम्रपाली प्रोजेक्ट से जुड़े हजारों फ्लैट बायर्स देश के अलग-अलग हिस्सों में रहते हैं। ऐसे में उनको बार-बार बुलाना ठीन नहीं है। एक काम के लिए होम बायर्स को बार-बार नोएडा का चक्कर काटना पड़ता था। अब ऐसे होम बायर्स को राहत मिल जाएगी। हालांकि, बकाया धनराशि जमा नहीं करने वाले हजारों होम बायर्स को घर मिलने में अभी भी परेशानी ही होगी। क्योंकि, आम्रपाली प्रोजेक्ट के कई फ्लैट पर दो से ज्यादा दावेदार हैं। ऐसे लोगों की संख्या लगभग 600 के आस-पास है।
हाजरों होम बायर्स को पहुंचेगा फायदा
आम्रपाली के पांच प्रोजेक्ट में फंसे देश के अलग-अलग हिस्सों के 38, 000 होम बार्यस हैं। आम्रपाली प्रोजेक्ट को बनाने वाली कंपनी एनबीसीसी ने बताया है कि उसने 16000 फ्लैट बनाकर कोर्ट रिसीवर को सौंप दिया है। इसमें एनबीसीसी ने 6000 फ्लैट्स होम बायर्स को भी सौंप दिया है। तो वहीं, 10000 फ्लैट्स अभी तक हैंडओवर नहीं किए जा सके हैं। इन 10 हजार फ्लैट को लेकर वेरिफिकेशन प्रोसेस जारी है। इसके बाद ही एनओसी दी जाएगी।