Supertech के 1000 परिवारों के लिए अच्छी और राहत भरी खबर है। सुपरटेक ने लोगों को दिवाली गिफ्ट दिया है।
Supertech: सुपरटेक के हजार परिवारों के लिए अच्छी और राहत भरी खबर है। सुपरटेक (Supertech) ने लोगों को दिवाली गिफ्ट दिया है। वहीं नवंबर में मेंटेनेंस शुल्क (Maintenance Charges) की नई दरें लागू हो चुके हैं। इसका सीधे तौर पर लाभ सोसाइटी (Society) में रहने वाले 1000 परिवारों को मिलेगा। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Yamuna Authority: ज़ेवर एयरपोर्ट के पास प्राधिकरण ने निकाली प्लॉट स्कीम
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
बता दें कि नोएडा के सेक्टर-74 स्थित सुपरटेक केपटाउन सोसायटी (Supertech Cape Town Society) निवासियों के मेंटेनेंस शुल्क के रूप में हर महीने दस लाख रुपये बचेंगे। हैंडओवर के बाद सोसायटी की अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन ने मेंटेनेंस शुल्क में 17 पैसे कम किया है। शहर की सबसे बड़ी सोसायटी सुपरटेक केपटाउन में 5500 परिवार रहते हैं। यहां पर बिल्डर द्वारा 60 लाख वर्ग फीट का मेंटेनेंस शुल्क 2.83 रुपये प्रति वर्ग फीट की दर से वसूला जा रहा था।
वहीं अधिक मेंटेनेंस शुल्क के बाद भी सोसायटी में सुविधाएं बेहतर नहीं होने का आरोप लगातार लोग लगाते आए हैं। नेशनल कंपनी ला अपीलेट ट्रिब्यूनल (NCLAT) ने आदेश पर एओए ने 18 अक्टूबर को सोसायटी (Housing Society) का हैंडओवर लिया।
हैंडओवर के बाद AOA ने मेंटेनेंस शुल्क (Maintenance Charges) में 17 पैसे कम कर 2.66 रुपये प्रति वर्ग फुट की दर से नई दरें एक नवंबर से प्रभावी रूप से लागू कर दीं हैं। इससे हर एक फ्लैट मालिक को 200 से 400 रुपये और सोसायटी का 10 लाख रुपये प्रति माह का अतिरिक्त खर्च कम हुआ है।
AOA की ओर से वेलकम चार्ज घटाया गया
सोसायटी में किसी भी व्यक्ति से फ्लैट शिफ्ट करते वक्त बिल्डर की ओर से वेलकम चार्ज (Welcome Charge) के रूप में 23600 रुपये वसूल किए जाते थे। एओए की ओर से यह चार्ज घटनाकर 5100 रुपये किया गया है।
Noida: इस प्राइम लोकेशन पर आप भी खोल सकते हैं फ़ूड कोर्ट
70 करोड़ के IFMS का किया क्लेम
एओए अध्यक्ष अरुण शर्मा (Arun Sharma) ने बताया कि केपटाउन सोसायटी के निवासियों ने बिल्डर को 70 करोड़ रुपये इंटरेस्ट फ्री मेंटेनेंस सिक्योरिटी (IFMS) चार्ज के रूप में लिए हैं। एओए की ओर से NCLAT में बिल्डर से IFMS दिलाने के लिए क्लेम किया है। वहीं, 5500 परिवार की सोसायटी में सिर्फ 550 लोगों का पानी कनेक्शन लिया गया है।