जाईए लुधियाना..देहरादून..हिंडन एयरपोर्ट से बुकिंग शुरू

गाज़ियाबाद दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Hindon Airport: अब गाजियाबाद से देहरादून और लुधियाना का सफर बेहद आसान होने वाला है। नोएडा के हिंडन एयरपोर्ट के सिविल टर्मिनल से देहरादून ओर लुधियाना लिए बुधवार आज यानी कि 6 सितंबर से दो नई उड़ान शुरू हो रही हैं। इसके लिए किराया भी तय कर लिया गया है।

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड-हिमाचल जाने वाले सावधान! मौसम अच्छा नहीं है!

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Life Style: वीकेंड में फरीदाबाद घूम आईए..लंदन-पेरिस सब मिल जाएगा

गाजियाबाद से देहरादून के लिए जहां 2,544 रुपये चुकाने होंगे, वहीं लुधियाना जाने के लिए 2,098 रुपये देने होंगे। बुकिंग शुरू होते ही सितंबर माह में 90 फीसदी तक सीट फुल हो चुकी हैं। बुधवार को यहां से यात्री उड़ान भरना शुरू करेंगे।

देहरादून से वाया गाजियाबाद लुधियाना जाने वाली फ्लाइट बिग चार्टर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी उड़ाएगी। इसका 19 सीटर एयरक्राफ्ट कनाडा निर्मित एडवांस तकनीक वाला है। यह भारत में पहली बार इस रूट पर उड़ेगा। कंपनी के बिजनेस हेड रतन कुमार ने बताया कि बुकिंग शुरू हो चुकी है। सुबह 8:10 बजे देहरादून से विमान उड़ने के बाद 9:05 बजे हिंडन एयरपोर्ट पहुंचेगा। 9:25 बजे हिंडन से उड़ने के बाद सुबह 10:55 बजे लुधियाना पहुंचेगा। वापसी में 11:10 बजे यह उड़ान भरेगा और दोपहर 12:35 मिनट पर हिंडन सिविल टर्मिनल पहुंचेगा।
15 सितंबर से भटिंडा के लिए भी शुरू होगी उड़ान
गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से 15 सितंबर से भटिंडा के लिए भी उड़ान शुरू होंगी। करीब पांच साल पहले बने हिंडन एयरपोर्ट सिविल टर्मिनल से पिथौरागढ, हुबली और कालबुर्गी के लिए उड़ान शुरू हुई थी, लेकिन यह अभी बंद हो गई है। अब एक बार फिर से उस एयरपोर्ट से उड़ान शुरू होने जा रही है।

आपको बता दें कि पीएम मोदी ने 2019 के लोकसभा चुनावों से पहले एनसीआर वासियों को हिंडन एयरपोर्ट का तोहफा दिया था। दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से करीब 40 किलोमीटर दूर बना हिंडन एयरपोर्ट भारतीय वायुसेना के अधीन है। उम्मीद है जल्दी ही उड़ानों की संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी।

Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi