ग्लेन मैक्सवेल ने जड़ा तूफानी शतक,T20 में कर ली रोहित शर्मा की बराबरी

क्रिकेट WC खेल
Spread the love

Glenn Maxwell: आस्ट्रेलिया के तूफानी बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में शतकीय पारी खेलते हुए टी20 में सबसे अधिक शतक लगाने के मामले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की बराबरी कर ली है। रोहित शर्मा और ग्लेन मैक्सवेल के अब टी20 (T20) में 5-5 शतक हो गए है।

ये भी पढें: MI में मचा घमासान,रोहित-पांड्या इंस्टाग्राम पर हुए एक-दूसरे से जुदा

Pic Social Media

ग्लेन मैक्सवेल ने वेस्टइंडीज के दूसरे टी20 मुकाबले में 55 गेंदों में 120 रनों की तूफानी पारी खेली जिसमे 8 छक्का और 12 चौका शामिल था। मैक्सवेल की पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 241 रन बना डाले।

242 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर केवल 207 रन ही बना सकी। 34 रनों से मिली जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया 3 टी20 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजय बढ़त बनाने में कामयाब रहा।

अपनी बेहतरीन फॉर्म को जारी रखते हुए मैक्सवेल ने 50 गेंदों में शतक बनाकर अपना 5वां टी20 शतक पूरा किया। ऑस्ट्रेलियाई स्टार अब टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में रोहित शर्मा के बराबरी पर आ गए हैं। ग्लेन मैक्सवेल ने 5 शतक लगाने का कारनामा सिर्फ 94 मैचों में किया है. जबकि रोहित शर्मा ने 143 मैचों में 5 शतक लगाए हैं। इसके अलावा इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर टीम इंडिया के सूर्यकमुमार यादव हैं। यादव ने 57 टी20 मुकाबलों में 4 सेंचुरी लगाई।

Pic Social Media

T20 में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी


रोहित शर्मा – 143 मैच 5 शतक
मैक्सवेल – 94 मैच 5 शतक
सूर्यकुमार यादव – 57 मैच 4 शतक
बाबर आज़म – 103 मैच 3 शतक
कॉलिन मुनरो – 62 मैच 3 शतक

मैच में लक्ष्य का पीछा करने ऊतरी कैरीबियन टीम ने भी शानदार बल्लेबाजी की। हालांकि,मेहमान टीम इस पहाड़ जैसे लक्ष्य को पीछा करने में नाकाम रही। खराब शुरुआत के बावजूद वेस्टइंडीज ने 20 ओवर खेलकर 207 रन बना डाले। कप्तान रोमैन पॉवेल ने 36 गेंदो में 63 रनों की तूफानी पारी खेली। इसके अलावा ऑलराउंडर आंद्रे रसल ने भी 16 गेंदों का सामना कर 37 रनों की अहम पारी खेली, जबकि होल्डर ने 28 रनों का योगदान दिया। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा तीन मार्कस स्टॉयनिस ने लिए।