Ghaziabad में एक नौकरानी की ऐसी घिनौनी करतूत का खुलासा हुआ है, जिसे सुनकर सभी हैरान हैं।
Ghaziabad News: गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र (Crossing Republic Area) में एक नौकरानी की ऐसी घिनौनी करतूत का खुलासा हुआ है, जिसे सुनकर सभी हैरान हैं। नौकरानी परिवार को पेशाब से आटा गूंथकर रोटी बनाकर खिला रही थी। शक होने पर जब परिवार (Family) ने चुपके से किचन में मोबाइल रखकर वीडियो बनाया तो नौकरानी की करतूत देख सभी सदमे में आ गए। इस घटना के बाद महिला ने क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस स्टेशन (Police Station) में मामला दर्ज कराया है, और जांच की जा रही है। पढ़िए परी खबर…
ये भी पढ़ेः NCR: हिंडन नदी के दोनों तरफ़ बसेगा नया शहर..प्लॉट-फ्लैट सस्ते मिलेंगे
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मामला क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र (Crossing Republic Area) की एक सोसायटी का है। यहां एक रियल एस्टेट कारोबारी का परिवार रहता है। उनका कहना है कि कुछ महीनों से उनके परिवार के लोग बीमार चल रहे हैं। सबके पेट और लीवर में दिक्कतें हैं। शिकायतकर्ता ने कहा कि शुरू में उन्हें ये सामान्य इंफेक्शन लगा। लेकिन इलाज के बाद भी कोई ठोस सुधार नहीं हुआ।
जब सेहत लगातार बिगड़ती गई तो उन्हें खाने में किसी गड़बड़ी की आशंका हुई। इसके बाद फैमिली (Family) के लोगों ने अपनी किचन और अन्य हिस्सों में सीसीटीवी कैमरे लगवाए, ताकि खाने की तैयारियों पर नजर रखी जा सके। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज में जो दिखा, वो बेहद हैरान और परेशान कर देने वाला था। घर में काम करने वाली नौकरानी रीना खाना बनाते समय उसमें पेशाब मिला रही थी। यह घिनौना कृत्य देख पूरी फैमिली दंग रह गई।
8 साल से काम कर रही थी नौकरानी
पीड़ित परिवार द्वारा की गई शिकायत में आरोप है कि नौकरानी उनके यहां बीते 8 साल से काम कर रही थी। लंबे समय से नौकरानी द्वारा ऐसा घिनौना कृत्य किया जा रहा था। थाने में दर्ज एफआईआर में कहा गया है कि कुछ महीनों से परिवार के लोग लीवर की बीमारी से ग्रसित होने लगे। शुरू में संक्रमण समझकर डॉक्टर को दिखाया, लेकिन राहत नहीं मिली।
ये भी पढ़ेंः SBI के 50 करोड़ ग्राहकों के लिए बड़ी और ज़रूरी ख़बर
पूरे मामले को लेकर DCP ने क्या कहा?
इसके बाद कुछ समय पूर्व घर और रसोई में सीसीटीवी कैमरे (CCTV Cameras) लगवाए गए, जिसकी फुटेज में नौकरानी रसोई के अंदर खाने में पेशाब को एक बर्तन में करके खाना बनाती नजर आई। इसके बाद उसके खिलाफ केस दर्ज कराया गया। डीसीपी सुरेंद्र नाथ तिवारी (DCP Surendra Nath Tiwari) ने कहा कि शिकायत के आधार पर क्रॉसिंग रिपब्लिक थाने में केस दर्ज किया गया है। आरोपी काम वाली नौकरानी रीना को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में जांच और आगे की कार्रवाई की जा रही है।