अगर आप भी IVF तकनीक In vitro fertilization पर आंख मूंदकर भरोसा करने जा रहे हैं तो सावधान। 10 साल से बच्चे की आस में जिंदगी गुजार रही महिला की ऐसे ही IVF सेंटर ने जान ली।
क्या है मामला ?
गाजियाबाद की दंपति ने ग्रेटर नोएडा के क्रिएशन वर्ल्ड नाम के IVF सेंटर से सम्पर्क किया। गाजियाबाद की वसुंधरा की रहने वाली 36 वर्षीय ललिता रावत की शादी करीब 10 वर्ष पहले चंद्रभान रावत से हुई थी। उन्हें कोई बच्चा नहीं हुआ। दम्पति ने ग्रेटर नोएडा के क्रिएशन वर्ल्ड से सम्पर्क किया। ललिता रावत 19 अगस्त की सुबह क्रिएशन वर्ल्ड आईवीएफ सेंटर में भर्ती हुई थीं। भर्ती करने के कुछ देर बाद डॉक्टर ने परिजनों को बताया कि ललिता की हालत ठीक नहीं है। उसको दी गई दवाई रिएक्शन कर गई है।
जिसके बाद परिजन परेशान हो गए। परिजन ललिता को यथार्थ अस्पताल ले जाना चाहते थे। आईवीएफ सेंटर से से एम्बुलेंस मांगी। आईवीएफ केंद्र काफी देर तक एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं करवा पाया। जिससे ललिता की हालत बिगड़ गई और उसे वक्त पर उपचार नहीं मिल पाया। किसी तरह पीड़िता को नोएडा एक्सटेंशन के यथार्थ हॉस्पिटल लाया गया जहां 6 दिनों तक वेंटिलेटर पर रहने के बाद उनकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सेंटर की छानबीन में जुट गई है।
READ: Ghaziabad-Woman-Died-ivf-center-Greater-noida-khabrimedia, Latest Greater Noida News