Ghaziabad में सस्ता प्लॉट और फ्लैट खरीदने वालों के लिए बड़ी खबर
Ghaziabad News: अगर आप भी गाजियाबाद में अपना आशियाना बनाने चाहते हैं तो यह खबर आपको खुश कर देने वाली है। आपको बता दें कि गाजियाबाद (Ghaziabad) में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण सभागार में हरनंदीपुरम योजना (Harnandipuram Scheme) को लेकर मंगलवार को वीसी अतुल वत्स (VC Atul Vats) की अध्यक्षता में तीन कंपनियों ने अपना अपना प्रजेंटेशन दिखाया। उन्होंने योजना के क्षेत्रफल को देखते योजना को तैयार करने के लिए आवासीय, व्यावसायिक और अतिरिक्त संपूर्ण योजना को समायोजित करने के बारे में जानकारी दी।
ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा..जिम जाने वाले जल्दी से बड़ी खबर पढ़ लीजिए
ड्रेनेज सिस्टम से लेकर प्रदूषण कंट्रोल तक के पूरे होंगे इंतजाम
इस दौरान कंपनियों ने कहा कि हरनंदीपुरम योजना (Harnandipuram Scheme) के तहत आवासीय, व्यावसायिक का विस्तार होने पर जल निकासी से लेकर ड्रेनेज सिस्टम और प्रदूषण से राहत दिलाने वाले पूरे इंतजाम किए जा सकते हैं। उन्होंने इस योजना के तहत बाहरी और अंदरूनी सड़कों की कनेक्टिविटी के बारे में भी विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि इसे सभी मुख्य मार्गों से जोड़ा जाएगा।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
वीसी की अध्यक्षता में योजना पर विस्तार से चर्चा
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (Ghaziabad Development Authority) के अधिकारियों ने कंपनी की तरफ से योजना को लेकर प्रजेंटेशन दे रहे प्रतिनिधियों से प्रश्न किए गए। कंपनी के प्रतिनिधियों ने बतााया कि अगर प्राधिकरण योजना के विस्तार में किसी तरह का बदलाव कराना चाह रहे हैं तो वह इसके लिए बेहतर योजना तैयार करने में भी सक्षम हैं। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण से प्राप्त जानकारी के अनुसार इन कंपनियों को फाइनेंशियल बिड (Financial Bid) में क्वालीफाई करने के लिए 70 अंक प्राप्त करना जरूरी है।
ये भी पढे़ंः Greater Noida West: इस सोसायटी का ऐसा हाल होगा शायद किसी ने सोचा होगा!
क्वालीफाई करने पर खुलेगा फाइनेंशियल बिड
आपको बता दें कि तीनों कंपनियों के प्रजेंटेशन के बाद अब कमेटी द्वारा अंक दिए जाएंगे। क्वालीफाई करने पर फाइनेंशियल बिड खोला जाएगा। फिर वर्क ऑर्डर जारी किया जाएगा। डीपीआर में प्रति हेक्टेयर के मुताबिक ही कंपनी को प्राधिकरण की तरफ से भुगतान किया जाएगा। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण सचिव राजेश कुमार सिंह, अपर सचिव प्रदीप कुमार सिंह, प्रभारी मुख्य अभियंता मानवेंद्र कुमार सिंह, वित्त नियंत्रक अशोक वाजपेयी आदि प्रजेंटेशन के समय उपस्थित रहे।
शासन को भेजी गई योजना की विस्तृत रिपोर्ट
जीडीए हरनंदीपुरम टाउनशिप की डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। उक्त जानकारी देते हुए जीडीए वीसी अतुल वत्स ने कहा कि डीपीआर तैयार करने के लिए सलाहाकार की नियुक्ति कर दी जाएगी, जिसके लिए आवेदन भी लिए जाने लगे हैं।
अतुल वत्स ने आगे कहा कि हरनंदीपुरम टाउनशिप के लिए गांव मथुरापुर, भोवापुर, भनैड़ा खुर्द, नगला फिरोजपुर, शमशेर, चंपतनगर, शाहपुर निज मोरटा क्षेत्र का सेटेलाइट और ड्रोन के माध्यम से रैपिड सर्वे कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि टाउनशिप विकसित करने के लिए चारदीवारी का चिह्नांकन कर लिया गया।
योजना में जमीन की कीमत तय करने के लिए डीएम की अध्यक्षता में कमेटी के पास प्रस्ताव भेज दिया गया है। शासन को भी योजना की विस्तृत रिपोर्ट भेजी गई है। जिससे मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के तहत फंडिंग का इंतजाम किया जा सके। जीडीए ने डीपीआर तैयार करने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। इसके बाद योजना की लागत का पता चल सकेगा। डीपीआर में सलाहकार का चयन क्वालिटी कम कास्ट वेस्ट सिस्टम से किया जाएगा।