खबर दिल्ली से सटे गाजियाबाद की है। जहां एक चोर की ईमानदारी के चर्चे हो रहे हैं। दिवाली के दौरान अपना फ्लाइट बंद करके भाग गए परिवार के घर में घुसकर चोरों ने घर से करीब 20 लाख के गहने चोरी कर लिए थे, लेकिन उसमें से चार लाख के गहने कोरियर के जरिए परिवार को वापस मिल गए हैं. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है कि आखिर यह कोरियर किसने किया।
मिली जानकारी के मुताबिक राजनगर एक्सटेंशन की फॉर्च्यून सोसायटी में प्रीति सिरोही के फ्लैट में 20 लाख के गहने चोरी करने वाले चोरों ने चार लाख के गहने कुरियर से वापस भेज दिए हैं. पुलिस कुरियर कंपनी के दफ्तर पहुंची तो पता चला कि चोरों ने कुरियर फर्जी-नाम पते से किया है. हालांकि, कुरियर करने आए दो युवकों के फोटो पुलिस को मिल गए हैं. ये दफ्तर के सीसीटीवी की फुटेज से तैयार किए गए हैं. अब इनकी तलाश चल रही है.
कुरियर खोला तो …
दरअसल 29 अक्तूबर की दोपहर प्रीति सिरोही के फ्लैट पर एक कुरियर पहुंचा जो उन्होंने बुक नहीं किया था. प्रीति और उनके बेटे ने इसकी पुलिस को सूचना दी. कुरियर खोला तो उसमें प्लास्टिक के डिब्बे और पर्स में चोरी हुए करीब चार लाख की कीमत के गहने निकले हैं. प्रीति के बेटे हर्ष ने बताया कि उनका पहले आर्टिफिशियल जूलरी का काम था. वहीं सोने के कुछ गहने घर में रखे थे. चोर 23 अक्तूबर की रात सोने के गहनों के साथ आर्टिफिशिल जूलरी भी ले गए थे. सीओ द्वितीय आलोक दुबे ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है. जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.