Ghaziabad: नींव खुदाई में 10 लाख की प्रतिमा..जानिए किसकी लगी लॉटरी?

गाज़ियाबाद दिल्ली NCR
Spread the love

नीरज पाल, ख़बरीमीडिया

बड़ी ख़बर गाज़ियाबाद के मोदीनगर से आ रहा है। जहां तिबड़ा मार्ग स्थित नवाब विहार कॉलोनी में नींव की खुदाई के दौरान 15 किलो की माता की मूर्ति निकालने का मामला सामने आया है। मकान की नींव खुदाई के दौरान जेसीबी के मालिक को यह 15 किलो वजनी चांदी की मूर्ति मिली। नींव की खुदाई में मिली दुर्गा माता की मूर्ति की बाजार में कीमत लगभग 10 लाख रुपये बताई जा रही है। हालांकि जेसीबी ड्राइवर ने मूर्ति पुलिस को सौंप दी। मूर्ति को देखने के लिए मोदीनगर थाने पर लोगों की भीड़ लग गई।

ये भी पढ़ें: Noida-ग्रेटर नोएडा-गाजियाबाद में फंसा है फ्लैट, तो जल्द मिलेगी खुशखबरी

 मोदीनगर एसीपी ज्ञान प्रकाश राय ने बताया की नींव खुदाई के दौरान मूर्ति बरामद हुई थी। जेबीसी संचालक द्वारा मोदीनगर थाने में मूर्ति को जमा कर दिया गया है। जिसकी सूचना पुरातत्व विभाग को दे दी गई है। कई पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों ने मूर्ति को महामाया देवी मंदिर में स्थापित करने की मांग की है।

ये भी पढ़ें: गाज़ियाबाद का दर्दनाक वीडियो..कुत्ते के काटने से मासूम की मौत

क्या है मामला ?

नगर की नवाब विहार कॉलोनी निवासी जितेंद्र कुमार का एक प्लॉट पड़ा हुआ है। वह मकान का निर्माण कार्य कर रहे हैं। गत अगस्त माह में उन्होंने गांव सीकरी खुर्द निवासी जेसीबी संचालक से नींव खोदने के लिए संपर्क किया गत 12 अगस्त को जेसीबी नींव खोद रही थी कि तभी 4 फीट पर एक मूर्ति दबी हुई मिली जेसीबी चालक ने हाथ से मूर्ति को बाहर निकाला, मूर्ति पैक थी।

पैकिंग खोली गई तो मूर्ति मां शेरावाली की निकली, जेसीबी ड्राइवर मूर्ति को अपने घर ले गया। बताया जा रहा है कि मूर्ति बेचने के लिए कई स्थानों पर संपर्क किया गया। लेकिन मूर्ति नही बिकी इसके बाद अन्य मजदूर भी मूर्ति में से हिस्सा मांगने लगे। मूर्ति के बंटवारे को लेकर एक ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। बताया जा रहा है कि मूर्ति चांदी धातु की बनी हुई है और उसका वजन 15 किलो के आसपास है। मूर्ति की कीमत बाजार में 10 लख रुपए कीमत बताई जा रही है। रविवार शाम को जेसीबी स्वामी मूर्ति को लेकर मोदी नगर थाने पहुंचा और थाना प्रभारी को मूर्ति सौंप दी। थाना प्रभारी ने इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी गांव सीकरी खुर्द के ग्रामीणों का कहना है कि मूर्ति प्रसिद्ध महामाया देवी मंदिर परिक्षेत्र में मिली है इसलिए इसकी स्थापना महामाया देवी मंदिर परिसर में स्थापित की जाए।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi