Ghaziabad के वसुंधरा इलाके में चार मंजिला आवासीय बिल्डिंग की सीढ़ियां अचानक भरभराकर गिर गईं।
Ghaziabad News: यूपी के गाजियाबाद के वसुंधरा इलाके (Vasundhara Area) में रविवार तड़के एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बता दें कि अपार्टमेंट (Apartment) में चार मंजिला इमारत की सीढ़ियां (Stairs) अचानक ढह गईं। यह घटना सुबह करीब 4:30 बजे हुई, जब कोई सीढ़ियों का उपयोग नहीं कर रहा था, जिसके चलते बड़ा हादसा टल गया। लेकिन, सीढ़ियां पूरी तरह जमींदोज होने से दो टावरों के निवासी अपने फ्लैटों में फंस गए हैं, और सोसाइटी में डर का माहौल है।
सीढ़ियां ढहने से निवासी फंसे
आपको बता दें कि गाजियाबाद के सेक्टर 17 की ग्रीन व्यू अपार्टमेंट (Green View Apartment) की सीढ़ियां पूरी तरह ध्वस्त हो गईं, जिसके कारण दो टावरों में रहने वाले लोग सुबह से अपने फ्लैटों से बाहर नहीं निकल पाए हैं। इस चार मंजिला इमारत में लिफ्ट की कोई व्यवस्था नहीं है, जिसके चलते निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। करीब 450 फ्लैटों वाली इस सोसाइटी में कई परिवार फंसे हुए हैं, और लोग बुनियादी जरूरतों के लिए भी बाहर नहीं निकल पा रहे हैं।

कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा
सोसाइटी के निवासियों ने आवास विकास परियोजना पर घटिया निर्माण का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि खराब गुणवत्ता के कारण ही सीढ़ियां भरभराकर गिर गईं। निवासियों ने कहा कि हादसे की सूचना देने के बावजूद आवास विकास का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है। लोग इस लापरवाही से आक्रोशित हैं और जिम्मेदार अधिकारियों से तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
वहीं घटना के कई घंटे बीत जाने के बाद भी आवास विकास (Housing Development) के अधिकारियों का मौके पर न पहुंचना निवासियों के गुस्से का कारण बना है। सोसाइटी के लोग प्रशासन की उदासीनता से परेशान हैं और मांग कर रहे हैं कि फंसे हुए लोगों को जल्द से जल्द निकाला जाए। साथ ही, भविष्य में ऐसे हादसों को रोकने के लिए इमारत की गुणवत्ता की जांच और मरम्मत की व्यवस्था की जाए।

